शहडोल/सोनू खान । एक महिला ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। गंभीर हालत में उसे पहले समीपी स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, लेकिन बाद में उसकी गंभीर हालत को देखकर शहडोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जैतपुर थाना क्षेत्र के तितरा गांव में 28 वर्षीय महिला ममता महरा ने सोमवार की दोपहर अपने ऊपर केरोसिन डालकर आग लगा ली। धुआं देख परिजन एवं पड़ोस के लोगों ने ममता को बचाने का प्रयास किया। इसी बीच किसी ने पुलिस की डायल हंड्रेड को इसकी खबर दे दी। सूचना लगते ही पुलिस की डायल हंड्रेड में तैनात आरक्षक कुशल सिंह पायलट और अनीश खान मौके पर पहुंच गए। गंभीर रूप से जल चुकी ममता को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतपुर में लाकर भर्ती कराया गया लेकिन उसकी हालत गंभीर होने के कारण जैतपुर अस्पताल के डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। ममता ने आखिर अपने ऊपर आग क्यों लगाई इसके कारणों का अभी तक पता नहीं लग सका है। महिला के साथ सास-ससुर साथ में रहते हैं एवं पति काम के सिलसिले में बाहर रहता है। थाना प्रभारी सुदीप सोनी ने बताया है कि आग लगाने का कारण अज्ञात है। थाना प्रभारी ने बताया कि महिला का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है और मामले की जांच की जा रही है।
Advertisements
Advertisements