उमरिया। जिले के इंदवार थाना क्षेत्र के अमरपुर चौकी अंतर्गत ग्राम चिल्हारी मे एक महिला द्वारा खुदकुशी किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। मृतका का नाम श्रीमती बबिता पति अशोक साहू 27 निवासी ग्राम चिल्हारी बताया गया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को बबिता ने अपने ही घर मे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया और शव उतरवा कर पंचनामा, पीएम इत्यादि की कार्यवाही के बाद उसे अंतिम संस्कार हेतु परिजनो को सौंपा गया। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले की जांच मे जुटी हुई है।
महिला से की मारपीट
बिरसिंहपुरपाली। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मेढकी मे एक महिला के साथ गाली गलौज व मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रानी बेगम पति गौहर खान 35 साल निवासी ग्राम मेढकी के साथ ममता सिंह पति गौहर खांन, गौहर खांन पिता साकिर खांन दोनों निवाासी ग्राम मेढकी ने किसी बात को लेकर गाली गलौज करते हुये मारपीट की गई। फरियादिया का यह भी आरोप है कि मारपीट के बाद उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध धारा 294, 323, 506, 34 ताहि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की गई है।
युवक को दी जान से मारने की धमकी
चंदिया। स्थानीय थाना क्षेत्र अंर्तगत वार्ड क्र.4 चंदिया मे एक युवक के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस संबंध मे पुलिस ने जानकारी देते हुये बताया कि चन्द्रप्रताप पिता चन्द्र प्रसाद तोमर 39 निवासी वार्ड क्र. 4 चदिया के साथ उसे के मोहल्ले के राजेन्द्र तोमर अपने एक अन्य साथी के साथ गाली-गलौज, मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 341, 294, 323, 506, 34 का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।