महिला ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

महिला ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम पड़वार मे एक महिला द्वारा फांसी लगा कर आत्महत्या किये जाने का मामला प्रकाश मे आया। मृतका का नाम सोवतिया पति स्व. शिवप्रसाद पाल 56 निवासी पड़वार बताया गया है। जानकारी के मुताबिक सेवतिया ने कल अपने घर मे फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने लाश को उतार कर पीएम, पंचनामा आदि की कार्यवाही उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि जांच व पीएम रिपोर्ट आने के उपरांत ही मृतका की मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। बहरहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।

युवक के सांथ की मारपीट
उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम बकेली मे गत दिवस एक युवक के सांथ मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक रामचरण पिता खज्जु प्रसाद काछी 35 वर्ष निवासी बकेली के सांथ स्थानीय निवासी सुनील बर्मन द्वारा गली-गलौच, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्ध किया है।

रास्ते मे रोककर किया अधेड़ पर हमला
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम बकेली मे एक अधेड़ का रास्ता रोककर कुछ हमला किये जाने की जानकारी सामने आई है। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रामलाल पिता चमरू दास बैगा 55 निवासी ग्राम बकेली किसी काम से कही जा रहा था जैसे ही वह आंगनवाडी के पास पहुंचा ही था मैकू पिता परभू बैगा निवासी बकेली वहां पहुंच गया और गाली-गलौज करते हुये लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले मे रामलाल गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323, 506 का अपराध दर्ज कर लिया है।

एक्सीडेंट मे घायल युवक की मौत
मानपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सरसी मे एक्सीडेंट से घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक का नाम दादू पिता बमभोल कोल 28 निवासी ग्राम सरसी का बताया जा रहा है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों दादू कोल का एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद से उसका उपचार जिला अस्पताल उमरिया पर चल रहा था। जहां उपचार के दौरान आखिकार कल उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले पर मर्ग कायम कर जांच शुरू की है

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *