महिला ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
मानपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम खुटार मे एक महिला द्वारा फांसी लगा कर आत्महत्या किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। मृतिका का नाम श्रीमती आशा बाई पति रमेश कुशवाहा 22 निवासी जगुआ करेला थाना बरही जिला कटनी बताया गया है। पुलिस ने बताया है कि आशा बाई अपने पति रमेश के साथ धरमदास सोनी के मकान मे किराये पर रहती थी। कल अचानक अपने किराये के घर मे फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को पीएम आदि कार्यवाही उपरांत शव परिजनों को सौप दी। इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ की है।
महिला से मारपीट पर अपराध दर्ज
उमरिया। जिले के मानपुर थाना अंतर्गत बिजौरी मे एक महिला के सांथ मारपीट पर पुलिस ने तीन आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस श्रीमती सुमित्रा बाई पति राम सजीवन यादव 34 निवासी बिजौरी डोंगरी टोला के सांथ राजदीन पिता जनार्दन यादव, सुनीता पति जनार्दन यादव एवं अप्पू पिता राम विनोद यादव तीनो निवासी बिजौरी डोंगरी टोला ने मिल कर मारपीट की तथा गाली-गलौच व जान से मारने की धमकियां दी गई। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध पंजीबद्व किया है।
दुर्घटना मामले मे कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज
बिरसिंहपुर पाली। पाली जनपद क्षेत्र के जैन पेट्रोल पम्प के पास कल तेज गति से लापरवाही पूर्वक कार चलाते हुए दुर्घटना गठित करने वाले चालक के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। इस संबंध मे पुलिस ने बताया है कि धनेन्द्र कुमार पिता स्व.दालचंद खंडेलवाल 61 साल निवासी वार्ड 1 पाली अपने घर जा रहा था। जैसे ही वह जैन पेट्रोल पम्प के पास पहुंचा ही था कि पीछे से लापरवाही पूर्वक कार चलाते हुये ठोकर मार दी। इस हादसे मे युवक गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने कार क्रमांक सीजी 04 एलएच 7500 के चालक के खिलाफ धारा 279, 337 का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।