महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर की सास और पति की हत्या

गुवाहाटी। असम के गुवाहाटी में एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति और सास की हत्या कर दी, फिर उनके शव के टुकड़े कर तीन दिन तक फ्रिज में रखे। इसके बाद महिला, उसके प्रेमी और एक दोस्त ने मिलकर उन टुकड़ों को मेघालय ले जाकर चेरापूंजी की खाई में फेंक दिया।रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना पिछले साल यानी अगस्त 2022 की है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को पुलिस ने मामले का खुलासा किया।गुवाहाटी के पुलिस कमिश्नर दिगंता बाराह ने बताया कि मृतकों की पहचान अमरेंद्र डे (आरोपी महिला का पति) और शंकरी डे (महिला की सास) के रूप में हुई है। वहीं आरोपी महिला बंदना कलिता, उसका प्रेमी धनजीत डेका और दोस्त अरूप दास को गिरफ्तार कर लिया गया है।पुलिस ने बताया कि हत्या 7 महीने पहले की गई थी। उस समय महिला ने पति और सास के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद जांच शुरू की गई थी। उसके कुछ दिन बाद ही अमरेंद्र के चचेरे भाई ने भी उसी थाने में रिपोर्ट लिखवाई, जिससे पुलिस को पत्नी पर शक हुआ।पुलिस ने कहा कि इन लोगों ने मेघालय के चेरापूंजी में दो अलग-अलग खाई में टुकड़ों को फेंका था। सास के शव के कुछ टुकड़ों को मेघालय से बरामद किया गया है। बाकी सबूतों की भी जांच जारी है। तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *