नागपुर।महाराष्ट्र के नागपुर में एक महिला डॉक्टर ने पहले अपने पति और दो बच्चों की जहर का इंजेक्श न लगाकर हत्या की और फिर खुद फांसी लगाकर जान दे दी। हत्या और आत्महत्या की इस वारदात के पीछे घरेलू कलह और पैसों को विवाद का कारण बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस इस एंगल से मामले में जांच को आगे बढ़ा रही है। पुलिस के अनुसार, घटना कोराडी इलाके के ओम नगर इलाके की है। यहां एक घर में डॉ सुषमा राणे(४१), इंजीनियङ्क्षरग कॉलेज में प्रोफेसर उनके पति धीरज (४२), उनके ११ और पांच साल के दो बच्चों के शव बरामद हुए हैं। कोराडी पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि धीरज और बच्चों के शव बेडरूम के बिस्तर पर पाये गये, जबकि डॉक्टर का शव छत के पंखे से लटका मिला।
ऐसे हुआ घटना का खुलासा
पुलिस के मुताबिक, सुषमा निजी हॉस्पिटल में डॉक्टर थी। धीरज के माता-पिता बचपन में ही गुजर गए थे। इसलिए बुआ प्रमिला ने उसे गोद लिया था। तब से वह प्रमिला(६०) के साथ ही रहता था। मंगलवार सुबह ११ से दोपहर १२:०० बजे के बीच घर में किसी को आवाज नहीं आ रही थी। ना बच्चे सामने आ रहे थे ना डॉक्टर सुषमा और धीरज दिखे। बुआ ने कमरे का दरवाजा खटखटाया और उन्हें जब कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने पड़ोसियों और पुलिस को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो इस घटना का खुलासा हुआ।
पति-पत्नी के बीच चल रहा था विवाद
पड़ोसियों की मानें तो धीरज और डॉ. सुषमा के बीच कुछ ठीक नहीं था। ७-८ वर्ष से दोनों के बीच अनबन थी। कह तो यहां तक जा रहा है कि धीरज शराब पीता था। इससे सुषमा काफी परेशान थी। इसको लेकर आए दिन विवाद होता था।
महिला डॉक्टर ने की जहर का इंजेक्शन लगाकर पति और दो बच्चों की हत्या, फिर फंदे पर झूलकर दी जान
Advertisements
Advertisements
Many thanks – Savored this text, how am i able to make is so that I get an warn email if you come up with a fresh submit?
Oh my goodness! Outstanding article dude! Thanks, On the other hand I’m undergoing problems with all your RSS. I donAt fully grasp the reason why I am able to’t subscribe to it. Is there any person possessing similar RSS problems? Anyone that is aware the answer will you kindly answer? Many thanks!!
It is a subject matter that may be in close proximity to to my heart… A lot of thanks! Specifically wherever are your Speak to aspects though?