उमरिया। एक महिला के साथ मारपीट के मामले मे पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मारपीट की यह घटना रेल्वे पुलिया के पास ग्राम चांदपुर थाना पाली मे हुई है। मारपीट की यह घटना लवती सिंह पति संतोष सिंह 33 साल निवासी ग्राम गोहपारू जिला शहडोल के साथ की गई है। पुलिस ने इस मामले मे रोशन बैग, अमृत सिंह गोड दोनो निवासी चांदपुर थाना पाली के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मुंडीखोली मे युवक के साथ मारपीट
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना अंतर्गत मुंडीखोली मे एक युवक के साथ बुरी तरह से मारपीट की गई है। इस बारे मे मिली जानकरी के अनुसार मुण्डीखोली सय्यूब शेख के घर थाना नौरोजाबाद में मारपीट की यह घटना हुई है। इस घटना मे नूर आलम अंसारी पिता इकबाल हसन अंसारी 32 वर्ष निवासी मुण्डीखोली थाना नौरोजाबाद के शरीर मे काफी चोट आई है। इस मामले मे पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपितों मे शीतल कोल निवासी गदहा दफाई नौरोजाबाद, और राहुल कोल निवासी मुण्डीखोली नौरोजाबाद शामिल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
युवक को दी जान से मारने की धमकी
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम मझगंवा मे एक युवक के साथ मारपीट की गई है और उसे जान से मारने की धमकी दी गई है। इस मामले मे पुलिस ने फरियादी युवक की शिकायत पर अपराध दर्ज कर लिया है। घटना के बारे मे जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि राममिलन यादव पिता शंकरिया यादव 60 निवासी ग्राम मझगंवा थाना नौरोजाबाद के साथ हरीलाल यादव, मुराली यादव, सूभर लाल यादव सभी निवासी ग्राम मझगंवा ने मारपीट की है। पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
ग्राम पैली मे घर के पास खड़े बुजुर्ग को पीटा
उमरिया। पाली थाना अंतर्गत ग्राम पैली मे अपने घर के पास खड़े एक बुजुर्ग के साथ मारपीट होने की जानकारी सामने आई है। इस बारे मे जानकारी देते हुए पाली पुलिस ने बताया कि रघुवीर सिंह पिता मेहेलाल सिंह गोंड 55 साल निवासी ग्राम पैली चौकी घुनघुटी के साथ यह घटना हुई है। घटना की वजह अभी सामने नहीं आई है। पुलिस का कहना है कि कोई पुरानी वजह मारपीट की बताई गई है। पुलिस ने इस मामले मे आरोपित सूरजभान सिंह पिता बाला सिंह निवासी ग्राम पैली के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है।