महिला के सांथ लाखों की ठगी के दो आरोपी गिरफ्तार
बांधवभूमि न्यूज, हुकुम सिंह
मध्यप्रदेश, उमरिया
नौरोजाबाद। जिले की नौरोजाबाद पुलिस ने झाड़-फूंक के नाम पर महिला के सांथ लाखों रूपये की धोखाधड़ी करने वाले दो इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक श्रीमती रेवती तिवारी पति शिवमोहन तिवारी निवासी नौरोजाबाद ने गत 25 मार्च 2023 को इस आशय की सूचना दर्ज कराई कि जुबैदा बेगम पति शमशाद खान तथा शमशाद खान पिता खुदाबक्स निवासी 05 नंबर कालोनी नौरोजाबाद ने रज्जाक खान पिता इशाक खान निवासी बडवारा जिला कटनी के सांथ मिल कर तंत्र-मंत्र एव झाड़-फूंक के नाम पर झांसा देकर कर उसका सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी सहित करीब 50 लाख रूपये का मशरूका ऐंठ लिया है। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 420, 120बी, 384, 388, 34 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई। इस प्रकरण के दोनो फरार आरोपियों पर तत्कालीन पुलिस अधीक्षक ने 10 हजार रूपये के इनाम की उद्घोषणा की थी। कई दिनो से लंबित इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू द्वारा संबंधित थाना प्रभारी एवं विवेचना टीम को आरोपियों की शीघ्र पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। अमले के अथक प्रयासों के परिणाम स्वरूप शमशाद खान पिता खुदाबक्स तथा रज्जाक खान पिता इशाक खान निवासी बडवारा जिला कटनी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक, एएसपी तथा एसडीओपी पाली के मार्गदर्शन मे हुई इस कार्यवाही मे टीआई अरूणा द्विवेदी, उनि भूपेन्द्र पंत, रसिया साकेत, आरक्षक प्राची सिंह, दामोदर तिवारी, देवेन्द्र ठाकुर, अवधेश दाहिया, प्रधान आरक्षक, चालक अंजनी तिवारी एवं सायबर सेल के राजेश सोंधिया व संदीप सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका थी।