पुलिस महानिदेशक ने उमरिया मे ली संभागीय बैठक, दिए अधिकारियों को निर्देश
बांधवभूमि, उमरिया
राज्य के पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना ने कहा है कि महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों मे पुलिस जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्यवाही कर रही है। उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि इस तरह की वारदातों पर पैनी नजर रखते हुए आरोपियों के विरुद्ध त्वरित प्रकरण दर्ज करें, ताकि उन्हें सख्त सजा दिलाई जा सके। साथ ही यह सुनिश्चित करें कि सम्पूर्ण व्यवस्था निष्पक्ष और पारदर्शी हो जिससे जनता का पुलिस और कानून पर विश्वास और प्रगाढ़ हो। डीजीपी श्री सक्सेना गुरुवार को कंट्रोल रूम उमरिया मे आयोजित संभाग स्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर एडीजीपी डीसी सागर, पुलिस अधीक्षक उमरिया प्रमोद कुमार सिन्हा, शहडोल पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक, अनूपपुर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार सहित तीनो जिलों के एसडीओपी, नगर निरीक्षक आदि पुलिस अधिकारी और कर्मी मौजूद थे। बैठक मे गंभीर अपराधों, एससी एसटी मामलों के अलावा तीनो जिलों मे संचालित जन कल्याणकारी गतिविधियों, नशा मुक्ति और लोगों को अपराधों के प्रति जागरूक करने हेतु चलाये जा रहे विभिन्न अभियानो के संबंध मे विस्तृत चर्चा कर जरूरी निर्देश दिए गए। बैठक मे महानिदेशक श्री सक्सेना द्वारा तीनो जिलों के पुलिस अधीक्षकों के साथ सामान्य व गंभीर अपराधों के अलावा साइबर क्राइम तथा नशा मुक्ति अभियान की विस्तार पूर्वक विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि सम्भाग के तीनो जिलो मे बेहतर कार्य किया जा रहा है। यही कारण है कि संभाग मे कानून व्यवस्था की स्थिति संतोषजनक है।
महिला अपराधों मे करें कड़ी कार्यवाही
Advertisements
Advertisements