महिलायें कर रही बैठकी की वसूली
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी इला तिवारी के प्रोत्साहन से पाली जनपद पंचायत के ग्राम मालाचुआ की तुलसी स्वसहायता समूह की महिलाओं ने बाजार बैठकी के वसूली की जिम्मेदारी उठाई है। सामान्य रूप से ग्रामीण महिलाओं के लिए कठिन कहे जाने वाले इस कार्य को समूंह की महिलाएं सहजता के सांथ कर रही हैं। उनके प्रयास बाजार बैठकी से पंचायत की आय भी बढ़ गयी है।