महिलायें करायेंगी बांधवगढ़ की सैर

पहली बार मिली गाईड की जिम्मेदारी, वनमंत्री ने किया नये पर्यटन सत्र का शुभारंभ
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान का नवीन पर्यटन सत्र गत 1 अक्टूबर से प्रारंभ हो गया। सत्र का शुभारंभ शासन के वनमंत्री कुंवर विजय शाह द्वारा किया गया। इसके पूर्व मंत्री श्री शाह ने स्थानीय हनुमान मंदिर मे पूजा-अर्चना की और काजल, श्याम एवं गणेश नामक हांथियों को फल, चना व गुड़ आदि खिलाया। मानसून के दौरान लगभग तीन महीने के बाद पार्क मे पर्यटन शुरू होने की बेला मे मंत्री ने समस्त वाहन चालकों, गाईडों को प्रसाद वितरण कर शुभकामनायें प्रेषित कीं। सांथ ही उद्यान मे पहली बार गाईड बनी महिलाओं को सम्मनित किया। उल्लेखनीय है कि पर्यटकों को नेशनल पार्क की भौगोलिक, ऐतिहासिक स्थिति से अवगत कराने के सांथ ही दुर्लभ वन एवं वन्य जीवों की जानकारी देने का कार्य अभी तक पुरूष गाईड ही करते चले आये हैं। यह पहला मौका है जब महिलायें गाईड के रूप मे अपनी सेवायें दे रहीं हैं। बताया गया है कि पार्क मे गाईडों की नई 50 नियुक्तियां की गई हैं। इनमे 25 महिलायें तथा 21 विस्थापित गावों के लोग शामिल हैं। इस अवसर पर स्कूली बच्चियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इसके पश्चात नव नियुक्त गाइडों को वर्दी एवं प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किये गये।
रैली के सांथ हुआ संरक्षण सप्ताह का उद्घाटन
इसी के सांथ पार्क मे सात दिन तक चलने वाले वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह का उद्घाटन भी वनमंत्री कुंवर विजय शाह द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे मंत्री ने एक वाहन रैली को हरी झंण्डी दिखा कर रवाना किया। रैली मे बांधवगढ टाईगर रिजर्व के जिप्सी संघ, गाइड संघ, स्कूली बच्चे, शासकीय कर्मचारी अपने वाहनो के सांथ सम्मिलित हुए। रैली मे 70 बाईक, 20 जिप्सी एवं 10 शासकीय वाहनो सहित बड़ी संख्या मे स्थानीय लोग मौजूद थे।
महिलाओं का सशक्तीकरण प्राथमिकता
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री कुंवर विजय शाह ने कहा कि नारी सशक्तिकरण शासन की प्राथमिकताओं मे है। बांधवगढ़ मे महिला गाईडों की भर्ती इसी नीति का हिस्सा है। इससे वे स्वरोजगार से जुड़ कर आत्मनिर्भर बनेंगी और स्वयं के सांथ परिवार का भी सहयोग कर सकेंगी। इस दौरान मंत्री श्री शाह ने बैरियर एवं वॉच टावर के सुदृढीकरण कार्य मे लगे श्रमिको को बर्तन सेट, कुर्र्सी, टेबिल, मेडिकल किट, मच्छरदानी, जूते, पटाखे, वाटर फिल्टर, बॉटल, राशन पेटी, जंगली हांथी से प्रभावित कैम्पो मे कार्यरत लोगों को हूटर, पटाखे तथा हाई वोल्टेज, विद्युत लाइनो के आस पर काम करने वाले मजदूरों को गमबूट एवं फाइबर स्टिक का वितरण किया। इस मौके पर शाह द्वारा पार्क डे मनाने की घोषणा की गई। उन्होने कहा कि इस दिन स्टेक होल्डर्स के परिवार पार्क का भ्रमण करेंगे।
ये भी रहे मौजूद
कार्यक्रम मे राजस्थान के सांसद दुष्यंत सिंह, क्षेत्र संचालक राजीव मिश्रा, सीसीएफ कार्य आयोजना शहडोल, सीसीएफ शहडोल, उप संचालक लवित भारती, उप वनमंण्डलाधिकारी सुधीर मिश्रा, समस्त वन परिक्षेत्र अधिकारी आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *