उमरिया। तिरंगा अभियान अब जन अभियान का रूप लेता जा रहा है, ग्रामीण क्षेत्रों मे आजीविका मिशन से जुड़ी स्वसहायता समूह की महिलाओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आव्हान पर यह जिम्मेदारी अपने कंधो पर लिया है, जन जागरूक जनता अभियान के लिए गांव-गांव मे झण्डा गीत गाते हुए प्रभात फेरी, सामूहिक शपथ, मानवश्रृंखला बनाने जैसी गतिविधियों का संचालन कर रहीं है। पाली जनपद पंचायत के चौरी मे विभिन्न जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किये गए, जिसमें महिला निर्वाचित प्रतिनिधि भी सहभागिता निभा रही हैं।
स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी बैठक आज
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम के संबंध में तैयारियों की बैठक 8 अगस्त को प्रात: 11 बजे से समय सीमा बैठक के ठीक बाद आहूत की गई है। बैठक मे सर्व संबंधितों से उपस्थिति की अपेक्षा की गई है।
संभाग स्तरीय त्रैमासिक बैठक आज
उमरिया। उपायुक्त राजस्व शहडोल संभाग ने बताया कि मध्यप्रदेश मे यातायात प्रवर्तन हेतु सुप्रीम कोर्ट सड़क सुरक्षा समिति केन्द्रीय परिवहन और मंत्रालय एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी नीतियो के क्रियान्वयन हेतु दिशा निर्देश जारी किए गए है । जिसके तहत संभाग स्तरीय त्रैमासिक बैठक का आयोजन 8 अगस्त को आयोजित की गई है।