महिलाओं ने किया पंप हाऊस का घेराव

एसईसीएल के ट्रीटमेंट प्लांट मे आई खराबी से पानी की आपूर्ति ठप्प
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। एसईसीएल के पंप हाऊस मे विगत दिनो आई खराब के चलते शहर के कई हिस्सों मे पेयजल आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई है। जिससे नागरिकों मे रोष व्याप्त है। पानी की समस्या के चलते गत दिवस कई मोहल्लों की महिलाओं ने निकल कर पंप हाऊस का घेराव किया। बताया गया है कि यह स्थिति बीते करीब तीन दिनो से बनी हुई है। पानी न मिलने से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। हलांकि लोगों के गुस्से के देखते हुए बुधवार को कम्पनी ने फायर बिग्रेड द्वारा मोहल्लों मे पानी पहुंचाने का इंतजाम किया, जिससे नागरिकों को कुछ राहत मिली है। जानकारी के अनुसार पंप हाऊस मे स्थापित पंप की मोटर खराब हो जाने से सप्लाई ठप्प पड़ गई, जिसे सुधारने का काम जारी है। इस बीच अधिकारियों ने वाहनो के द्वारा सप्लाई जारी रखने की बात कही है। उन्होने बताया कि जब तक पंप और मोटर चालू नहीं होते, विभिन्न कालोनियों मे पानी की वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित कराई जायेगी। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि अभी गर्मी का मौसम शुरू भी नहीं हुआ है कि जल संकट के हालात निर्मित होने लगे हैं। उन्होने बताया कि शहर के कई वार्डो मे हेण्डपंप की सुविधा नहीं है। लगभग सभी बाशिंदे कालरी पर ही आश्रित हैं, जिसके कारण बार-बार पानी की किल्लत होती रहती है। उनका मानना है कि नगर परिषद द्वारा अपने स्तर से भी पानी की व्यवस्था की जानी चाहिये।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *