विधायक एवं कलेक्टर ने किया जीविका दीदी कैफे का शुभारंभ
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। शहड़ोल जिले में संचालित कोयला खदानों में बाहर से काम करने आई चेन्नई राधा इंजीनियरिग वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट परिषर में आजीविका दीदी कैफे का शुभारंभ कर 10 से अधिक महिलाओ को रोजगार का आयाम दिया है । विधायक जयसिंहनगर जयसिंह मरावी एवं कलेक्टर वंदना वैद्य ने कलेक्ट्रेट परिसर शहडोल मेंआजीविका दीदी कैफे का फीता काटकर शुभारंभ किया। संभागीय मुख्यालय शहड़ोल कलेक्ट्रेट परिषर में विधायक जयसिंहनगर जयसिंह मरावी एवं कलेक्टर वंदना वैद्य ने कलेक्ट्रेट परिसर शहडोल मेंआजीविका दीदी कैफे का फीता काटकर शुभारंभ किया। जिले में संचालित एसईसीएल कोयला खदानों में बाहर से काम करने आई बहु चर्चित चेन्नई राधा इंजीनियरिग वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने अपना सहयोग प्रदान कर आजीविका दीदी कैफे का शुभारंभ कर 10 से अधिक महिलाओ को रोजगार का आयाम दिया है । जिससे महिलांए आत्मनिर्भर हो रही है। CREW ( चेन्नई राधा इंजीनियरिंग वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ) शहड़ोल जिले संचालित सोहागपुर SECL के अमलाई ओसीएम में मिट्टी लेवलिंग कर कोयला फेस क्लियर करने का काम कर रही है। जिसके लिए स्थनीय 90 प्रतिशत से अधिक बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैय्या कराया है । सामाजिक कार्यो में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती है। विधायक जयसिंहनगर जयसिंह मरावी एवं कलेक्टर वंदना वैद्य ने कलेक्ट्रेट परिसर शहडोल में आजीविका दीदी कैफे का फीता काटकर शुभारंभ किया। इसके पश्चात विधायक एवं कलेक्टर ने आजीविका दीदी कैसे का निरीक्षण किया तथा वहां के सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं के संबंध में महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा भी की और उनके द्वारा बनाए हुए खाद्य पदार्थों का विधायक ने स्वाद भी लिया। आजीविका दीदी कैफे महिला शक्ति संकलित श्री संगठन छतवई द्वारा संचालित की जा रही है, जिसके अध्यक्ष श्रीमती रेखा वर्मा है।
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने कंपनी ने दिया रोजगार का अवसर
Advertisements
Advertisements