महिलाओं के सर्वांगीण विकास के साथ उनका सशक्तिकरण जरूरी:पीएम मोदी

अहमदाबाद | प्रधानमंत्री नरेन्द्रभाई मोदी ने आड वडोदरा में कहा कि 21वीं शताब्दी में भारत के तेज़ विकास के लिए महिलाओं के सर्वांगीण विकास के साथ उनका सशक्तिकरण आवश्यक है। महिलाओं की आशाओं, अपेक्षाओं तथा आकांक्षाओं को ध्यान में रख कर उनके लिए अनेकविद् योजनाओं का क्रियान्वयन तथा उनसे जुड़े निर्णय कर महिलाओं को उनकेपसंदीदा क्षेत्र में कार्य करने के दरवाज़े खोल दिए गए हैं और नारी शक्ति के दरवाज़े पर अब अनेक नए क्षेत्र दस्तक दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार के सुशासन के पिछले आठ वर्ष में नारी शक्ति के सामर्थ्य को भारत के विकास की धुरि बनाने का प्रयास किया गया है। उपरोक्त संदर्भ में पीएम मोदी ने आगे कहा, “महिला उन्मुखी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन द्वारा महिलाओं की समस्याएँ कम की गई हैं। माताओं, बहनों, बेटियों के जीवन को आसान बनाना तथा उन्हें सभी क्षेत्रों में समान अवसर देना हमारी सरकार की प्राथमिकता है।” मोदी ने शनिवार को वडोदरा में आयोजित ‘गुजरात गौरव अभियान’ कार्यक्रम में ये उद्गार व्यक्त किए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल की उपस्थिति में गुजरात में रेलवे के विभिन्न 16,369 करोड़ रुपए के 18 प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण, शिलान्यास व भूमिपूजन किया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने मध्य गुजरात के पाँच ज़िलों में विभिन्न विभागों के रेलवे सहित कुल 21 हज़ार करोड़ रुपए के विकास प्रकल्पों का भी लोकार्पण, शिलान्यास तथा भूमिपूजन किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महिला एवं बाल कल्याण विभाग की समन्वित बाल विकास योजना के अंतर्गत गर्भवतियों सहित सभी महिलाओं के पोषण पर ध्यान देकर उनके स्वास्थ्य की सुरक्षा करने वाली राज्य सरकार की ‘मुख्यमंत्री मातृ शक्ति योजना’तथा आदिजाति क्षेत्रों में ‘पोषण सुधा योजना’का भी शुभारंभ कराया। इसके साथ ही, प्रधानमंत्री के करकमलों से इस नवीनतम् योजना के लाभार्थियों को पोषण किट का वितरण किया गया तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को उनके घर की चाबी अर्पित की गई। प्रधानमंत्री ने ‘गुजरात गौरव अभियान’ के इस कार्यक्रम के दौरान वडोदरा के निकट कुंढेला में स्थापित होने वाले गुजरात केन्द्रीय विश्वविद्यालय के नए परिसर (कैम्पस) का तथा वडोदरा में NAIR कैम्पस में स्थापित होने वाले गति शक्ति विश्वविद्यालय भवन के निर्माण सहित विभिन्न रेल पथ निर्माण कार्यों का भी ई-शिलान्यास किया। लगभग 21 हज़ार करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास, भूमिपूजन तथा लोकार्पण करने के बाद उपस्थित विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “आज का दिन मेरे लिए मातृवंदना का दिन है। सुबह मैंने जन्मदात्री माता का आशीर्वाद लेने के बाद पावागढ में जगद्जननी माँ महाकाली का आशीर्वाद लिया और अब यहाँ मुझे प्रचंड मातृ शक्ति का दर्शन करने का सौभाग्य मिला है। मैंने महाकाली माताजी के समक्ष देश के सुख, शांति व समृद्धि के अतिरिक्त इस अमृतकाल में भारत के स्वर्णिम विकास के लिए प्रार्थना की है।” उन्होंने कहा कि गुजरात को आज मिले 21 हज़ार करोड़ रुपए के विकास प्रकल्प ‘गुजरात के विकास से भारत के विकास’ की प्रतिबद्धता को बल प्रदान करेंगे। इतना ही नहीं, इन प्रकल्पों के चलते आवास, उच्च शिक्षा एवं रोड कनेक्टिविटी से गुजरात के औद्योगिक क्षेत्र का विस्तार बढ़ेगा और ये प्रकल्प युवाओं के लिए अनेक प्रकार के स्वरोज़गार व रोज़गार के अवसर प्रदान करने वाले सिद्ध होंगे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *