उड़ीसा से हो रही थी माल की तस्करी, गिरफ्तार हुए तीनो आरोपी
बांधवभूमि, उमरिया
जिले मे नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के मकसद से पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देश पर जारी अभियान के तहत शनिवार को चंदिया मे दो महिलाओं के कब्जे से भारी मात्रा मे गांजा बरामद किया गया है। इस संबंध मे जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अरूणा पाण्डेय ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर तत्काल घेराबंदी कर दो संदिग्ध महिलाओं को रोका गया। पूछतांछ करने पर उन्होने अपना नाम अंजनी सिंह पति भान सिंह 23 साल निवासी कुदरा जिला कटनी एवं महिमा नामदेव पति प्रकाश नामदेव 19 निवासी बरही जिला कटनी बताया। जांच के दौरान उनके बैग मे पांच पैकेट मिले। जिन्हे खोलने पर गांजा पाया गया। पुलिस के मुताबिक जब्तशुदा गांजे का वजन 09.423 किलो है। आरोपी महिलाओं ने बताया है कि वे भान सिंह निवासी कुदरा जिला कटनी के सांथ उडीसा से उक्त गांजा लेकर ट्रेन द्वारा चंदिया पहुंचे थे। जहां से कुदरा के लिये रवाना हुए थे। इसी बीच पुलिस की गाड़ी को देख भान सिंह अपना बैग महिमा नामदेव को देकर भाग गया। इस जानकारी के बाद भान सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया। तीनो आरोपियो के विरूद्ध थाना चंदिया मे धारा 08/20 एनडीपीएस का अपराध कायम कर माननीय न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।
महिलाओं के बैग मे मिला साढ़े 9 किलो गांजा
Advertisements
Advertisements