उमरिया। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार स्टूडेंट फॉर सेवा के तहत सहयोग से सुरक्षा कार्यक्रम के माध्यम से महाविद्यालय के छात्रों को मास्क वितरित किये जा रहे है। जिले की सभी इकाइयों द्वारा महाविद्यालय मे प्रवेश लेने आ रहे छात्रों तथा उनके अभिभावकों को प्रवेश लेने संबंधी सहायता के सांथ-सांथ सेनेटाइजर और मास्क प्रदान करने का भी कार्य किया जा रहा है। बताया गया है कि यह अभियान निरतंर सात दिनों से जारी है। संस्था ने सभी छात्रों एवं उनके परिजनों से अपील की है कि वे मास्क उपयोग करे एवं व्यक्तिगत दूरी बना कर रखे। अभियान मे स्टूडेंट फॉर सेवा के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा कोविड-19 के सभी निमयों का पालन करते हुए छात्रों की सहायता भी की जा रही है।
महाविद्यालय मे बाटे गये मास्क
Advertisements
Advertisements