बांधवभूमि, बिरसिंहपुर पाली
स्थानीय शासकीय महाविद्यालय मे पुलिस द्वारा गत दिवस नशा मुक्ति एवं हेलमेट जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. गंगाधर ढोके ने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने और इससे होने वाले नुकसान की जानकारी देते हुए कहा कि इस नासूर से स्वयं, अपने परिवार और समाज को बचाने का संकल्प लें। पाली थाना के प्रधान आरक्षक कमलेश अहिरवार ने विद्यार्थियों को नशा मुक्ति के सांथ हेलमेट लगाने के बारे मे जानकारी दी। उन्होने छात्रों को नशे से दूर रहने, दो पहिया वाहन चालन के समय यातायात के नियमो का पालन करने तथा हेलमेट अवश्य पहनने की सलाह दी। युवा समाजसेवी हिमांशु तिवारी ने विद्यार्थियों से नशामुक्त भारत के निर्माण मे योगदान देने की अपील की। कार्यक्रम मे पाली थाना के प्रधान आरक्षक कमलेश अहिरवार, प्राचार्य डॉ गंगाधर ढोके, प्रोफेसर हरलाल अहिरवार, नगर रक्षा समिति सदस्य हिमांशु तिवारी, नरेश प्रजापति,ज्योति विश्वकर्मा, सुनील प्रजापति सहित बड़ी संख्या मे विद्यार्थी उपस्थित थे।
महाविद्यालय मे नशा मुक्ति एवं हेलमेट जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
Advertisements
Advertisements