बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। नगर के शासकीय महाविद्यालय मे व्याप्त अव्यवस्था के खिलाफ गत दिवस अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा है। इस मौके पर परिषद के नेता आकाश तिवारी ने कहा कि वर्षों बीत जाने के बावजूद महाविद्यालय मे शिक्षा के लिए जरूरी सुविधाएं मौजूद नहीं हो सकी हैं। जिससे छात्र, छात्राओं का भविष्य अधर मे है। महाविद्यालय मे प्रोफेसर और अतिथि विद्वानो की भारी कमी है, जो हैं उनका भी कोई ठिकाना नहीं है। वे कब आएंगे और कब चले जायेंगे, कोई नहीं बता सकता। शिक्षकों की लापरवाही के कारण पढऩे आये छात्र क्लास के बाहर बैठे-बैठे उनकी प्रतीक्षा करते रहते हैंए फिर घर चले जाते हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य उनकी हरकतों पर मौन साधे रहते हैं। परिषद के नेताओं का कहना है कि एक ओर मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार लगातार शिक्षा को लेकर नई योजनाएं लागू कर रही है, वहीं दूसरी तरफ महाविद्यालयों मे बैठे प्राचार्य, प्रोफेसर और अतिथि विद्वान सरकार की नीति पर बट्टा लगाने पर उतारू है। छात्रों ने सरकार से शासकीय महाविद्यालय मे जारी भर्रेशाही पर लगाम लगाते हुए सभी जरुरी व्यवस्थाएं तत्काल मुहैया कराने की मांग की है।
महाविद्यालय मे अव्यवस्था के खिलाफ अभाविप ने सौंपा ज्ञापन
Advertisements
Advertisements