महाराष्‍ट्र के अमरावती और यवतमाल में फिर लॉकडाउन

मुंबई में सर्वाधिक 736 नए मामले
मुंबई। कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्‍ट्र के अमरावती और यवतमाल में फिर से लॉकडाउन लगा दिया गया है. राज्‍य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुंबई में कोविड-19 पर एक अहम बैठक के बाद अमरावती और यवतमाल में फिर से लॉकडाउन लगाने का आदेश दे दिया है। सरकार की तरफ से उन दोनों जिला के जिलाधिकारी को आदेश भेज दिया गया है। राज्‍य सरकार के अनुसार, शनिवार शाम 8 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक सख्‍त लॉकडाउन रहेगा. उधर गुरुवार को मुंबई में कोरोना के 736 नए केस आये हैं. जो पिछले 7 दिन में सबसे ज्यादा मामले हैं। आपको बता दें कि हाल के दिनों में फिर से महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है जिसके मद्देनजर सरकार अभी से अलर्ट हो गई है।

कोरोना से फिर डरे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक बार फिर कोरोना वायरस का डर सता रहा है। उन्होंने एक कार्यक्रम में महाराष्ट्र और केरल का उदाहरण देते हुए लोगों से गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है। उन्होंने लोगों के मास्क न पहनने पर भी सवाल उठा दिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर्स ऋण वितरण कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने यहां कहा- सभी लोग सबसे पहले मास्क पहने, कोरोना से बचाव के लिए मास्क जरूरी है। लोग सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखें और भीड़भाड़ वाले इलाकों में बराबर दूरी बनाएं। उन्होंने कहा- आजकल ज्यादातर लोग मास्क नहीं पहन रहे, जो ठीक नहीं। महाराष्ट्र और केरल में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ गया है। इसलिए कोरोना की गाइडलाइन का पालन करें। कार्यक्रम में शिवराज ने कहा कि स्ट्रीट वेंडर जैसी और योजनाए बनाएंगे। स्व रोजगार योजना पूरी तरह बनकर लागू हो गई तो मेरा मुख्यमंत्री बनना सफल हो गया। उन्होंने कहा- स्ट्रीट वेंडर का रजिस्ट्रेशन होगा। प्रदेश भर में सभी स्ट्रीट वेंडर्स का पहचान पत्र बनेगा। ग्रामीण पथ विक्रेता को ट्रेनिंग दी जाएगी। शहर और गांव में व्यवसाय के लिए ऐसा स्थान तैयार करना है, जहां विक्रेता स्व सहायता समूह के लोग व्यवसाय कर सकें। सीएम शिवराज ने कहा कि कमलनाथ जी के पास फिलहाल कोई काम नहीं है। उनका काम सिर्फ ट्वीट करना है। कमलनाथ जी ट्वीट करते रहते हैं। कहीं कुछ देखा और ट्वीट कर दिया। गौरतलब है कि पूर्व सीएम कमलनाथ ने पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों पर ट्वीट किया था।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *