मुंबई। रविवार को महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए राज्य के कई नेताओं की सुरक्षा कम कर दी है और कई नेताओं की सुरक्षा वापस ले ली है. महाराष्ट्र सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री और विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस की सुरक्षा कम कर दी है. अब फडणवीस की सुरक्षा में पहले से कम सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे. इसके अलावा उनकी बुलेटप्रूफ गाड़ी भी वापस ले ली गई है. उधर बीजेपी ने राज्य सरकार के फैसले पर कड़ी आपत्ति जताते हुए इसे बदले की कार्रवाई करार दिया है. राज्य सरकार ने अन्य जिन नेताओं की सुरक्षा में कटौती की है उनमें महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे का भी नाम है. राज ठाकरे के पास जेड श्रेणी की सुरक्षा है, लेकिन अब उन्हें इसके बदले वाई प्लस सुरक्षा देने का फैसला किया गया है. वहीं महाराष्ट्र सरकार ने भाजपा के कुछ वरिष्ठ नेताओं की सुरक्षा पूरी तरह हटा दी है. इनमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल का भी नाम है. पाटिल के अलावा पूर्व कैबिनेट मंत्री सुधीर मुंगतीवार के सुरक्षा कवर को भी हटाने का फैसला महाराष्ट्र सरकार ने किया है। उधर विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर और भाजपा विधायक प्रसाद लाड की भी सुरक्षा कम करने का फैसला किया गया है. बताया गया है कि राज्य के बड़े नेताओं की सुरक्षा में कटौती का फैसला एक समीक्षा बैठक के बाद लिया गया. उधर महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार के इस फैसले को लेकर भाजपा ने खेद जाहिर किया है और इसे बदले की भावना से उठाया गया कदम बताया है. बीजेपी नेता सुधीर मुनगुंटीवार ने ट्वीट किया, ‘सरकार का धन्यवाद… आपने हमारी सुरक्षा वापस ली. नक्सलग्रस्त जिला होने के कारण मुझे सुरक्षा दी गई थी, लेकिन आज नक्सलवाद खत्म होता हुआ दिखाई दे रहा है. हमारी सुरक्षा हटाई गई. फिर भी जनता के हितों की सुरक्षा के लिए हमारी आवाज और धारदार होगी।
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम फडणवीस और राज ठाकरे की सुरक्षा में कटौती
Advertisements
Advertisements
I actually like your weblog.. Outstanding colours & theme. Did you establish this Web page by yourself? Remember to reply again as I’m wanting to make my very have web-site and would want to master in which you got this from or just what the theme is referred to as. Thanks!
You might be so amazing! I don’t imagine I’ve certainly study one thing like that just before. So superior to find someone having a couple of one of a kind views on this issue. Actually.. thanks for starting this up. This Web-site is another thing that is required online, somebody with some originality!