जिला कांग्रेस कमेटी ने दी वीरांगनाओं को श्रद्धांजली, याद किया योगदान
उमरिया। देश के आज़ादी की पहली क्रांति का शंखनाद करने वाली वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई और पूर्व प्रधानमंत्री, आयरन लेडी श्रीमती इंदिरा गांधी को कल कांग्रेस द्वारा विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में पार्टीजनों ने दोनों विभूतियों के तैलचित्र माल्यार्पण कर उनका पुण्य स्मरण किया। इस मौके पर कांग्रेस नेताओं ने कहा कि महारानी लक्ष्मी बाई एवं श्रीमती इंदिरा गांधी ने भारत की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। महारानी द्वारा 1857 में फूं के गए बिगुल ने ही आज़ादी की पृष्ठभूमि तैयार की थी। वहीं स्व. इंदिरा गांधी ने विकसित, स्वाभिमानी और सक्षम राष्ट्र की आधारशिला रखी। श्रीमती गांधी ने बैंकों, कालरियों का निजीकरण और राजाओं के प्रिवीपर्स समाप्त करने जैसे ऐतिहासिक कदम उठाए। पाकिस्तान की छाती चीर बांग्लादेश का निर्माण और परमाणु परीक्षण कर उन्होंने दुनिया मे भारत का डंका बजा दिया। देश इन राष्ट्र नेत्रियों को कभी नहीं भुला सकता। उन्होंने कांग्रेसजनों से महारानी और इंदिरा जी के त्याग से प्रेरणा लेने का आहवान किया। स्थानीय गांधी चौक मे आयोजित कार्यक्रम मे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा, महामंत्री ठाकुर दास सचदेव, त्रिभुवन प्रताप सिंह, ब्लाक अध्यक्ष अमृतलाल यादव, श्रीमती सावित्री सिंह, राहुलदेव सिंह, उदय प्रताप सिंह, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विजेन्द्र सिंह (अब्बू सिंह), मयंक प्रताप सिंह, पीएन राव, राजीव सिंह बघेल, शिशुपाल सिंह, अवधेश राय, श्रीमती रामायणवती कोल, रघुनाथ सोनी, इंजी.विजय कोल, यूथ विंग के जिलाध्यक्ष संदीप यादव, रघुनाथ सोनी, ओमप्रकाश सोनी, सतवंत सिंह, देवांश सिंह, उमेश कोल, ताराचंद राजपूत, श्रीमती शकुंतला धुर्वे, सरिता सोनी, उत्तरादेवी लोधी, रेखा सिंह, नानकराम राजपूत, राहुल लालभवानी सिंह, श्यामकिशोर तिवारी, मो. आजाद, खुर्रम शहजादा,आयाज खान, चंदू राठौर, लल्ला चौधरी, रमेशचंद रिछारिया, अफजल खान, हजारी सोनी, धनप्रताप सिंह, माधव हेमनानी, रंजीत सिंह, नवीन कठौटिया,अजीज मोहम्मद, विंधेश्वरी कुशवाहा, लक्ष्मी गुप्ता, छोटेलाल रजक, राजेन्द्र महोबिया, सुंदरलाल महोबिया, शंकर सिंह भदौरिया, शीतल यादव, रवि बर्मन, लक्ष्मी गुप्ता, इकबाल अली सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
महारानी लक्ष्मीबाई और इंदिरा गांधी को नहीं भुला सकता देश
Advertisements
Advertisements