उमरिया। जिले के जनपद पंचायत करकेली के ग्राम जरहा मे सूर्यवंश महाराणा प्रताप भवन प्रांगण मे मार्गशीर्ष मास की शुक्ला एकादशी पर कल महाराणा क्षत्रिय महासभा के सदस्यों द्वारा गीता जयंती मनाई। इस दौरान पंडित संजय त्रिपाठी द्वारा विद्वत पूजा अर्चना की गई। बताया गया है। गीता जयंती अवसर पर राम कृपाल सिंह ने गीता के माध्यम से बताया की मालूम होता है कि इस योग की परंपरा लाने के लिए एवं यह योग सबसे प्रथम लोक मे क्षत्रियों को प्राप्त हुआ था यह दिलाने तथा कर्म योग की अनादिता सिद्ध करने के लिए भगवान ने ऐसा कहा है। इस अवसर पर महाराणा क्षत्रिय महासभा के उपाध्यक्ष विजय पाल सिंह, सचिव मूरतध्वज सिंह, सदस्यगण अशोक सिंह, देवलाल सिंह, तीरथ सिंह, भगत सिंह, लखन सिंह, कुशाल सिंह, भैया लाल सिंह, सुखसेन सिंह, अर्जुन सिंह, अजय सिंह, श्रीमती पुष्पा सिंह, श्रीमती सुविधा सिंह, श्रीमती इतबरिया सिंह, श्रीमती पंचवटी सिंह, श्रीमती हेमा सिंह आदि ग्रामीण जन उपस्थित थे।
महाराणा क्षत्रिय महासभा ने मनाई गीता जयंती
Advertisements
Advertisements