महामहिम राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान का किया वर्चुअल शुभारंभ

उमरिया। भारत की राष्ट्रपति महामहिम द्रोपदी मुर्मू द्वारा प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान को वर्चुअल शुभारंभ किया गया जिसमें उनके द्वारा 2025 तक भारत को टीबी की बीमारी से मुक्त करने का आव्हान किया गया। समाज के सभी वर्गों से टीबी मरीजों को सहयोग देने हेतु आग्रह किया गया। सबके साथ मिलकर अपने देश से टीबी की बीमारी को खत्म करने की सपथ ली गयी। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण उमरिया जिले मे भी देखा एवं सुना गया। इस अवसर पर उमरिया कलेक्टर सभागार मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरके मेहरा, महेश गुप्ता, दीपू छत्तवानी, कीर्ति सोनी, अखिलेश त्रिपाठी, परामसिस्ट संघ के अध्यक्ष, सचिव के साथ जिले को टीबी मुक्त करने हेतु आव्हान किया गया। इस अवसर पर डॉ.मुकुल तिवारी जिला क्षय अधिकारी, रोहित सिंह बघेल, नृपेंद्र सिंह, अविनाश एवं एनजीओ के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

कलेक्टर ने किया नगर परिषद चंदिया का निरीक्षण
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने चंदिया नगर परिषद का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय मे शासन द्वारा संचालित सभी योजनाओं के बारे मे जानकारी ली। उसके बाद नगर मे हुए स्मार्ट सिटी के अंतर्गत किये गए कार्यों का निरीक्षण भी किया इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास, धारणा अधिकार योजना के आवेदकों के भूमि का जायजा लिया। इस दौरान तहसीलदार वृन्देश पाण्डेय, सीएमओ आनंद श्रीवास्तव, इंजीनियर आलोक चतुर्वेदी व आरआई, पटवारी उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *