लाड़ली बहना सम्मेलन, रोजगार दिवस और निवेश संवर्धन के लिए सब्सिडी वितरण कार्यक्रम मे करेंगे शिरकत
बांधवभूमि, उमरिया
मप्र के महामहिम राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम भरौला मे मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन, रोजगार दिवस और निवेश संवर्धन के लिए सब्सिडी वितरण कार्यक्रम मे शिरकत करेंगे। इस अवसर पर उनके द्वारा जिले मे होने वाले करोड़ों रूपये के निर्माण कार्यो, नलजल योजनाओं का भूमिपूजन और लोकार्पण तथा आवासीय भू-अधिकार-पत्रों का वितरण भी किया जायेगा। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है। कलेक्टर डॉ. कृष्णदेव त्रिपाठी एवं अपर कलेक्टर केसी बोपचे ने कल कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर अब तक की गई तैयारियों का जायजा लिया। जबकि कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को व्यवस्था के संबंध मे निर्देश दिये।
1674 हितग्राही होंगे लाभान्वित
भरौला मे आयोजित राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शासकीय विभागों मे संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत प्रदेश के कुल 1674 हितग्राहियों को 1333.08 लाख रूपये का ऋ ण एवं अनुदान का वितरण किया जायेगा। बताया गया है कि जिले मे औद्योगिक विकास को बढावा देने के लिये विगत तीन वर्षो 593 लोगों को हितग्राही मूलक योजनाओं से लाभान्वित किया जा चुका है।
नवीन औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना
जिले के ग्राम बडवार तहसील चंदिया मे 4.850 हैक्टेयर भूमि पर नवीन औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना की गई है। वहीं सड़क, नाली, पुलिया, रोड, विद्युत आदि पर 445 करोड़ रूपये की लागत से विकास कार्य कराये गये है। औद्योगिक क्षेत्र मे 32 भूखण्ड है, जिसमें से 9 भूखण्ड औद्योगिक इकाइयों की स्थापना हेतु आवंटित किये जा चुके है। मध्यप्रदेश शासन की एमएसएमई प्रोत्साहन योजनान्तर्गत 2 इकाइयों को 68.14 लाख रूपये क उद्योग विकास सहायता अनुदान स्वीकृत किया गया है। वर्तमान में विभाग द्वारा संचालित उद्यम कांति योजना मे 550 एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत 51 का भौतिक लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके लिये इच्छुक आवेदक विभागीय पोर्टल के माध्यम से आवेदन आनलाईन प्रस्तुत कर सकते है।
मिनट टू मिनट कार्यक्रम
शासन द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार मप्र के महामहिम राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज 24 मई को एक दिवसीय भ्रमण पर उमरिया आयेंगे। वे प्रात: 11.50 बजे भोपाल स्टेट हैंगर से वायुयान द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12.25 बजे जबलपुर पहुंचेगे। जहां से 12.30 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर वे 1 बजे हेलीकाप्टर द्वारा उमरिया हवाई पट्टी पहुंचेगे और भरौला रवाना होंगे। जहां कार्यक्रम मे शामिल होने के उपरांत महामहिम एवं मुख्यमंत्री 3.45 बजे उमरिया हवाई पट्टी पहुंचेगे और 4.20 बजे हेलीकाप्टर द्वारा डुमना एयरपोर्ट जबलपुर के लिए रवाना होंगे।
महामहिम और मुख्यमंत्री का आगमन कल
Advertisements
Advertisements