महाप्रबंधक ने पूजा-अर्चना कर किया रामलीला का शुभारंभ
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। नगर के ऐतिहासिक रामलीला मैदान मे भगवान श्री राम की लीलाओं का मंचन प्रारंभ हो गया है। इस धार्मिक कार्यक्रम का शुभारंभ गत दिवस एसईसीएल जोहिला क्षेत्र के महाप्रबंधक हेमंत शरद पाण्डे द्वारा विधि-विधानपूर्वक पूजन-अर्चन कर किया गया। श्रीरामलीला कमेटी द्वारा आयोजित इस धार्मिक कार्यक्रम मे महाप्रबंधक श्री पाण्डे की उपस्थिति मे सर्वप्रथम भगवान श्री राम एवं माता सीता का पूजन हुआ तत्पश्चात मण्डली के कलाकारों ने भगवान के प्रसंगों का जीवंत प्रदर्शन आरंभ किया। उल्लेखनीय है नगर मे विगत 70 वर्षो से श्रीराम लीला होती चली आ रही है। इसके सांथ ही यहां दुर्गा पूजा एवं मेले का भी आयोजन किया जाता है। जिसमे खदान मे कार्यरत श्रमिकों, शहर तथा आसपास के लोगों का सराहनीय योगदान है। इस दौरान मुख्य अतिथि ने प्रदर्शनी तथा ब्रेक डांस का उद्घाटन भी किया। प्रदर्शनी मे 42 दुकाने, बच्चों के छोटे व बड़े झूल लगाये गये हैं। इस अवसर पर श्रीरामलीला कमेटी व यूनियन के पदाधिकारी, अधिकारी, कर्मचारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।