कलेक्ट्रेट सभागार मे मनाई गई महात्मा की जयंती
बांधवभूमि, उमरिया
प्रदेश शासन के निर्देशानुसार महात्मा ज्योतिबा फु ले की जयंती पूरे श्रद्धा के साथ मनाई गई। कलेक्टर सभागार मे आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर डॉ. कृष्ण देव त्रिपाठी ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फु ले ने समाज के गरीब एवं पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए काम किया। उनके द्वारा कन्या शिक्षा, अस्पृश्यता निवारण तथा कुरीतियों को दूर करने के लिए किए गए प्रयासों को सदैव याद रखा जाएगा। इसके पूर्व कलेक्टर ने महात्मा ज्योतिबा फु ले के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर संगोष्ठी का शुभारंभ किया। कार्यक्रम मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी, संयुक्त कलेक्टर कमलेष पुरी एवं एच आर धुर्वे, एसडीएम बांधवगढ़ सिद्धार्थ पटेल सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
महान समाज सुधारक थे ज्योतिबा फुले
Advertisements
Advertisements