मंत्री सुश्री मीना सिंह ने किया एक करोड़ की सीसी रोड का भूमिपूजन
मानपुर/ रामाभिलाष त्रिपाठी। प्रदेश सरकार द्वारा जन सुविधाओं को बढ़ाने तथा आम आदमी के जीवन स्तर मे सुधार के लगातार प्रयास किए जा रहे है। जहां सुशासन के माध्यम से जन समस्याओं के निराकरण की पहल प्रारंभ की गई है वहीं अधोसंरचना विकास कर लोगों के जीवन को सहज एवं सुखद बनाने का काम प्रारंभ किया गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा समाज के हर वर्ग के विकास के लिए कोरोना काल मे वित्तीय संकट के बावजूद योजनाएं बनाई गई है तथा उन्हें प्राथमिकता के साथ क्रियान्वित किया जा रहा है। अधिकतर योजनाओं मे मध्यप्रदेश को देश मे पहला या दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। इस आशय के विचार प्रदेश शासन की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने नव गठित नगर परिषद मानपुर के विभिन्न वार्डो मे एक करोड़ रूपये की लागत से बनने वाली तीन सड़कों के भूमि पूजन के अवसर पर व्यक्त किए।
इन सड़कों का हुआ शिलान्यास
जन जातीय मंत्री सुश्री मीना सिंह ने मानपुर के इंदिरा आवास कालोनी मे 30 लाख 81 हजार रूपये की लागत से 525 मीटर लंबी सीसी रोड, ग्राम सेमरा मे नंदी चौधरी के घर से तेजबली के घर तक 600 मीटर सीसी रोड लागत 41 लाख 76 हजार रू. तथा ग्राम सिगुडी मे आजाद किराना स्टोर से ननका प्रजापति के घर तक 475 मीटर लंबी सीसी रोड लागत 27 लाख रूपये के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया। ये कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए जायेंगा।
स्वतंत्रता सेनानी को नमन
कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री सुश्री मीना सिंह ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.छोटे लाल पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन किया। कार्यक्रम मे सरपंच संगीता त्रिपाठी, हरीश विश्वकर्मा, अखिलेश पटेल, राम विलास पटेल, छोटे सिंह, लखपत राय बैगा, नरेंद्र पटेल, रानी चौधरी, रामाधार मिश्रा, नईम भाई, लवकुश पटेल सहित बड़ी संख्या मे गणमान्य नागरिक एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।
नगरोदय का यह है उद्देश्य
मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा नगरोदय कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। इसके लिए पंचवर्षीय योजनाएं तैयार की गई है। नव गठित मानपुर नगर परिषद का व्यवस्थित विकास किया जाएगा। विकास का क्रम प्रारंभ हो गया है। महानगरों की भांति यहां के लोगों को भी नल जल के माध्यम से पेयजल ए साफ -सफई, स्ट्रीट लाईट, पक्की सड़के, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही को स्वयं का आवास बनाने हेतु नगरीय क्षेत्रो में 2.5 लाख रूपये का अनुदान प्राप्त होगा। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा संबल योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व योजना, शून्य प्रतिशत ब्याज पर किसान ऋ ण, स्ट्रीट वेण्डर योजना के माध्यम से एक वर्ष के लिए ब्याज रहित 10 हजार रूपये का ऋ ण शासन द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है।
महानगरों की तर्ज पर होगा जिले का विकास
Advertisements
Advertisements