महादंगल मे जूझे महारथी

बहराधाम के अखाड़े मे हुई पहलवानो की जोर आजमाईश, चरम पर पहुंचा रोमांच
बांधवभूमि, उमरिया
श्री रघुराज मानस कला मंदिर द्वारा नगर के बहराधाम मे आयोजित महादंगल-2023 का समापन ऐतिहासिक रहा। दो दिन तक चले इस कार्यक्रम मे पहलवानो के पैंतरो ने कई बार रोमांच को चरम पर पहुंचाया। जिसका दर्शक आनंद लेते रहे। कुश्ती के मुकाबलों मे भाग लेने आये देश के नामीगिरामी मल्ल योद्धाओं ने अपने-अपने हुनर दिखाये। उल्लेखनीय है कि दो दिवसीय महादंगल के पहले दिन कुल 14 मुकाबले हुए थे। जिसमे से 3 बिना फैंसले के छूटे। जबकि दूसरे दिन 20 कुश्तियां कराई गईं। इनमे एक मे महिला पहलवानो ने हिस्सा लिया। समापन का समय नजदीक आते-आते अखाड़े मे दर्शकों का शोर भी बढ़ता गया। कई मुकाबलों मे पहलवानो की जोरदार भिड़ंत हुई। जब मामला फंसने लगा तो खेलप्रेमियों ने निर्णय मे मार्गदर्शन दिया। इस दौरान पूरा बहरा मैदान खचाखच भर गया था।
पहलवान थापा ने जीते 4 मुकाबले
पहलवान लकी थापा ने कुश्ती मे सबसे शानदार प्रदर्शन किया। इन्होने सर्वाधिक 4 कुश्तियां जीतीं। जबकि सतना के गूंगा पहलवान, महोबा के राजू पहलवान और मुन्ना टरईगर ने तीन-तीन, अयोध्या के देवकुमार, हरिद्वार के श्रीराम, गोरखपुर के सतीष, मो. अली, हरिद्वार के बाबा ने दो और सोनू पहलवान प्रतापगढ़, बंटू पहलवान उन्नाव, हरियाण की मुस्कान तथा राजस्थान के शैतान सिंह ने एक-एक मुकाबला जीता।
सम्मनित हुए कुश्तीबाज
कुश्ती के समापन अवसर पर श्री रघुराज मानस कलामंदिर के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अजय सिंह ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले पहलवानो को शाल और उपहार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होने कहा कि दंगल के प्रति उमरिया वालों का प्रेम वर्षो पुराना है। पहले भी इस तरह की कई प्रतियोगिताएं कराई गई हैं। श्री सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण दो वर्षो तक आयोजन नहीं हो सके थे, परंतु वर्ष 2022 से पुन: महादंगल शुरू हुई है। आने वाले समय मे इसका आयोजन प्रति वर्ष नियमित रूप से कराया जायेगा।
गणमान्य नागरिकों ने मिलवाये हांथ
कुश्ती मुकाबले मे शहर के गणमान्य नागरिकों, व्यवसाईयों और समाजसेवियों ने पहलवानो के बीच हांथ मिलवाने की रस्म अदा की। इनमे मिथिलेश राय, गौरीशंकर प्रजापति, मो. आजाद, निवेदनकुमार सिंह, मून सिंह, दिनेश गुप्ता, राजा अग्रवाल चंदिया, अभिषेक अग्रवाल, मुकेश प्रताप सिंह, विकास छतवानी, मोनू सचदेव, रितेश खट्टर, पप्पू महाजन, रशीद खान आदि शामिल थे। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राजेश शर्मा, महामंत्री ठाकुर दास सचदेव, त्रिभुवन प्रताप सिंह, अमृतलाल यादव, रमेश विशनदासानी, अमर सिंह, हीरेेश मिश्रा, इंजी. विजय कोल, मेहंदी हसन, राजेंद्र भदौरिया, बाबा वदूूद, डॉ. एसएस गुप्ता, अभिषेक खट्टर, संतोष सिंह, रघुनाथ सोनी, राजीव सिंह, शिशुपाल यादव, मो. आजाद, ताराचंद राजपूत, ताजेंद्र सिंह, अयाज खान, संदीप शाहा, मो. शाहिद अली रज्जू, ओमप्रकाश सोनी, अशोक गुप्ता, गुलाम गौस, अमर खियानी सहित कई पुराने पहलवान, खेलपे्रमी तथा सैकड़ों की संख्या मे गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *