महाकाल लोक, सतपुड़ा आगजनी को लेकर कांग्रेस का धरना 24 को

बांधवभमि, उमरिया
उज्जैन के महाकाल लोक, सतपुड़ा भवन मे आगजनी, बिजली की भीषण कटौती, मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार तथा महिलाओं व अबोध बालिकाओं पर अत्याचार के विरोध मे कांग्रेस द्वारा आगामी 24 जून को गांधी चौक मे धरना-प्रदर्शन किया जायेगा। उक्त आशय कि जानकारी देते हुए पार्टी प्रवक्ता अशोक गोटिया ने बताया कि राज्य मे विगत 18 वर्षों से बैठी प्रदेश की जनविरोधी सरकार ने अपने कार्यकाल मे केवल भ्रष्टाचार और जनता को गुमराह करने का काम किया है। यहां तक कि उसने भगवान को भी नहीं छोड़ा। हाल ही मे करोड़ों रूपये की धांधली कर बनवाये गये महाकाल लोक मे सप्त ऋषियों की प्रतिमायें हवा मे उड़ गई। भाजपा की हरकतों से सनातन समाज की भावनायें आहत हुई हैं। भाजपा की कारगुजारियों से जनता रूष्ट है और उसने ठान लिया है कि 2023 मे इस सरकार को उखाड़ फेंकना है। लोगों की नाराजगी और सरकार की विदाई का आभास होते ही सत्ता मे बैठे लोग अरबों रूपये की लूट के सबूत मिटाने मे जुट गये हैं। विगत दिनो सतपुड़ा भवन मे आग लगवा कर लाखों फाइलें नष्ट करा दी गई। इन सब मुद्दों को लेकर कांग्रेस विरोध प्रदर्शन के जरिये अपनी आवाज को बुलंद करेगी। कार्यक्रम मे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय सिंह, जिला संगठन प्रभारी जगदीश सैनी, जिला, ब्लाक, मण्डलम, सेक्टर तथा समस्त मोर्चा-प्रकोठों के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि तथा कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। जिले के समस्त कांग्रेसजनो से कार्यक्रम मे साथियों सहित उपस्थित होने को कहा गया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *