महाआरती के सांथ होगा उमरार यात्रा का समापन
खैरभार मे नदी सम्मेलन का आयोजन, कमिश्नर और एडीजी करेंगे शिरकत
बांधवभूमि, उमरिया
जिले की जीवनदायिनी उमरार के संरक्षण और पुनर्जीवन के प्रति लोगों मे जागरूकता लाने के उद्देश्य से शुरू हुई पदयात्रा आज गुरूवार को छोटी महानदी के संगम तट पर संपन्न होगी। इससे पूर्व जिले के सीमावर्ती ग्राम खैरभार मे नदी सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। जिसे शहडोल कमिश्नर राजीव शर्मा, एडीजी डीसी सागर, मनीष राजपूत, स्वामी देवस्वरूपानन्द और नंदलाल सिंह संबोधित करेंगे। पदयात्रा के संयोजक बाला सिंह तेकाम और संतोष कुमार द्विवेदी ने बताया कि यह यात्रा 15 मई को उमरार नदी के उद्गम से स्थल से प्रारंभ की गई थी। इस दौरान राष्ट्रीय नदी संवाद से देवस्वरूपनन्द और सुरेंद्र जी अलावा राष्ट्रीय युवा संगठन से अज़मत उल्ला खान, भूपेश भूषण, राजेश मानव, विकास संवाद की ओर से भपेंद्र त्रिपाठी, संपत नामदेव, चित्रकार देवेंद्र सिंह श्याम, रामकरण सिंह, वृंदावन सिंह, लवकुश सिंह, लोकगायक राम सिंह मरावी, मजमानी खुर्द संगीत समिति से मुन्ना यादव और साथी, अजय भिवनिया, जिला प्रेस परिषद के अध्यक्ष अरुण त्रिपाठी, अजेश चौधरी, पवन सिंह, अकाशकोट विकास परिषद के अध्यक्ष फूल सिंह, रामकृपाल झरिया, शायोप्रस के विजय जोशी, अनिल मिश्रा, समरजीत सिंह आदि सहभागी हुए।
प्रशासन को सौंपेंगे सुझाव
पदयात्रा के संयोजक बाला सिंह टेकाम और संतोष कुमार द्विवेदी ने बताया कि इस दौरान हर गांव मे नदी संवाद कार्यक्रम आयोजित हुए। जिसमे ग्रामीणो ने खूब दिलचस्पी ली और इसे अत्यंत जरूरी पहल बताया। संयोजकद्वय ने बताया कि जनजागृति और सहभागिता के जरिये उमरार के संरक्षण और पुनर्जीवन की मुहिम को आगे और भी व्यापक बनाया जाएगा। सांथ ही अभियान मे नदी संरक्षण और पुनर्जीवन पर प्राप्त सुझावों से प्रशासन को अवगत कर कार्यवाही की मांग की जाएगी।