महाअभियान-2 मे जुटें समाज प्रमुख:सीएम

नागरिकों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने जारी किए वीडियो संदेश
भोपाल। कोरोना संक्रमण को समाप्त करने और प्रदेशवासियों को संक्रमण से सुरक्षा देने के लिए मध्यप्रदेश में २५ और २६ अगस्त को टीकाकरण महाअभियान-२ चलाया जाएगा। महाअभियान की तैयारियों के लिये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आव्हान पर विभिन्न समाज के प्रमुखों ने भी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए संचार के विभिन्न माध्यमों से वैक्सीनेशन की अपील की है।
महाअभियान की तैयारियों पर सीएम की सतत नजर
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने टीकाकरण महाअभियान-२ की तैयारियों और व्यवस्था की कमान स्वयं अपने हाथ में ले रखी है। पिछले सप्ताह से मुख्यमंत्री श्री चौहान न केवल महाअभियान की तैयारियों को देख रहे हैं, बल्कि प्रदेश में जन-जागरूकता के लिये विभिन्न वर्गों और ५२ जिलों के प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य अमले से भी लगातार सम्पर्क में हैं। टीकाकरण महाअभियान के लिये वैक्सीन की डोज कम न पड़े, इसके लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सोमवार को नई दिल्ली जाकर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर वैक्सीन डोज की अतिरिक्त व्यवस्था भी सुनिश्चित की।
मुख्यमंत्री श्री चौहान का सभी वर्गों से संवाद
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिला, विकासखण्ड, ग्राम पंचायत, वार्ड और ग्राम स्तर के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप्स के सदस्यों से भी वर्चुअल संवाद कर महाअभियान में अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेट कराने का आव्हान किया है। उन्होंने कहा कि सभी के मिले-जुले प्रयासों से हमें प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को कोरोना से सुरक्षा कवच प्रदान करना है।  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आग्रह पर विभिन्न समाजों के प्रमुख लोगों ने टीकाकरण महाअभियान-२ को सफल बनाने के लिए अपील की हैं। अध्यक्ष सिंधी पंचायत संत हिरदाराम नगर साबू रीझवाणी, कैरियर काउंसलर और प्रख्यात शिक्षाविद श्रीमती कला मोहन, अध्यक्ष सिंधी सेंट्रल पंचायत, भोपाल नारायण खेमचंदाणी और रंगकर्मी एवं सिने अभिनेता ओमप्रकाश आसुदानी ने वीडियो अपील जारी कर समाज बंधुओं और सभी नागरिकों से पात्रता अनुसार वैक्सीन की प्रथम और द्वितीय डोज लगवाने का आग्रह किया है। सभी ने अपनी अपील में संदेश दिया है कि यदि आप अपने परिवार, शहर, जिले, प्रदेश और देश से स्नेह करते हैं तो वैक्सीन की दोनों डोज अवश्य लगवाएँ और अपने मित्रों, परिचितों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *