महाअभियान मे बाधा बन रही वैक्सीन की कमी
एक दिन का भी नहीं बच रहा स्टॉक, रोजाना मगाने पड़ रहे टीके
उमरिया। प्रशासन की कड़ी मेहनत और बेहतर व्यवस्था के चलते जिले मे टीकाकरण अभियान अब गति पकड़ता जा रहा है, परंतु वैक्सीन की कमी इसमे बाधा बन रही है। हालत यह है कि स्वास्थ्य विभाग को रोजाना टीके की खेप मंगाने के लिये जद्दोजहद करनी पड़ रही है। सूत्रों के मुताबिक महाअभियान के पहले दिन 21 जून, सोमवार को स्टॉक पूरा खत्म हो गया था। मंगलवार की रात 5300 टीकों की आपूर्ति होने के कारण ही बुधवार को वेक्सीनेशन हो सका। जानकारी मिली है कि अब गुरूवार के लिये जिले मे वैक्सीन का एक भी डोज नहीं है, हलांकि रात तक 4300 टीके पहुंच जाने की बात कही जा रही है। जिसके उमरिया आने के बाद विभाग को रात मे ही सभी केन्द्रों तक टीके पहुंचाने पड़ेंगे, तब जा कर सुबह वैक्सीनेशन प्रारंभ हो सकेगा।
दूसरे दिन लगे 5854 डोज
जिले मे 21 जून को टीकाकरण महाअभियान का शुभारंभ किया गया था। पहले दिन रिकार्ड 7455 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। जबकि दूसरे दिन अवकाश रहा। बुधवार को समाचार मिलने तक 5654 लोगों को टीके लगाये जा चुके थे। जबकि जिले मे कुल 1 लाख 3 हजार टीकों के डोज लगाये गये हैं। एक अनुमान के मुताबिक जिले मे 18 वर्ष आयु के ऊपर 5 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन के डबल डोज लगाये जाने हैं। इस हिसाब से अब तक लगभग 20 प्रतिशत सिंगल डोज वैक्सीनेशन हो चुका है।
कलेक्टर, एसपी करते रहे भ्रमण
जिले मे जारी टीकाकरण अभियान को गति देने कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल बुधवार को भी लगातार जिले का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। इस दौरान उन्होने जिले के प्रवेश द्वारों क्रमश: विकटगंज, चंदिया महानदी बैरियर, करकेली तथा पाली मे घुनघुटी बैरियर सहित पाली मुख्यालय, नौरोजाबाद आदि मे संचालित टीकाकरण सेंटरो का भ्रमण कर कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर रहे प्रेरित
बांधवगढ़ विस क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष ज्ञानवती सिंह तथा कई जिला, जनपद एवं ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि लोगों को टीकाकरण के लिये प्रेरित कर रहे हैं। इसके अलावा अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, एसडीएम बांधवगढ नीरज खरे, एसडीएम पाली सुश्री नेहा सोनी, एसडीएम मानपुर सिद्धार्थ पटेल सहित सभी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार तथा अन्य अधिकारी लगातार टीकाकरण को सफल बनाने मे जुटे हुए हैं।
स्वास्थ्य विभाग भी मुस्तैद
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके मेहरा तथा जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सीपी शाक्य ने टीकाकरण केन्द्रों का निरीक्षण कर वैक्सीन की उपलब्धता तथा अन्य व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित करने मे मुस्तैद रहे।