महज 696 ने लगवाया प्रीकॉशन डोज

महज 696 ने लगवाया प्रीकॉशन डोज
60 प्लस के 3531 लोगों को लगना है कोरोना का टीका, भेजे जा रहे मैसेज
बांधवभूमि, उमरिया
कोरोना की चौथी लहर ने देश मे दस्तक दे दी है। धीरे-धीरे इसका संक्रमण बढ़ता जा रहा है। जिसे ध्यान मे रखते हुए शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने हेल्थ केयर एवं फ्रण्ट लाईन वर्करों के बाद अब 60 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके नागरिकों को प्रीकॉशन डोज लगाने की मुहिम शुरू की है। इसके लिये उन लोगों को चिन्हित किया जा रहा है, जिन्हे दूसरा डोज लगवाये 9 मांह बीत चुके हैं। बताया गया है कि अब तक ऐसे 3531 व्यक्तियों के नाम पोर्टल पर ऑटो जनरेट हो चुके हैं, जिन्हे मोबाईल पर मैसेज भी भेजे जा रहे हैं, परंतु वे टीका लगवाने नहीं आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार पात्र लोगों मे से महज 696 ने ही अब तक वैक्सीनेशन कराया है। जो कि महज 20 प्रतिशत ही है। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि जैसे-जैसे अन्य लोगों के 9 महीने पूरे होते जायेंगे, यह संख्या भी बढ़ती चली जायेगी।
हेल्थकेयर और फ्रण्टलाईनर का वैक्सीनेशन
जिले मे दूसरा डोज लगवाने के बाद 9 महीने पूरे कर चुके हेल्थ केयर वर्करों की संख्या 2294 है। इनमे से 2063 ने टीके लगवा लिये हैं। वहीं ऐसे फ्रण्टलाईन वर्करों की तादाद 1710 बताई जाती है, जिनमे से 1477 का वैक्सीनेशन कराया जा चुका है। उल्लेखनीय है कि हेल्थ केयर वर्करों मे स्वास्थ्य विभाग तथा महिला विकास विभाग के आंगनबाड़ी के कर्मचारी शामिल हैं। जबकि फ्रण्ट लाईन वर्करों मे राजस्व, पुलिस, शिक्षा तथा अन्य शासकीय विभागों के अधिकारी-कर्मचारी शरीक हैं।
बनाये गये 16 केन्द्र
जिला टीकाकरण अधिकारी अनिल सिंह ने बताया है कि प्रीकॉशन डोज के लिये जिले मे कुल 16 केन्द्र बनाये गये हैं। कोरोना के टीके जिला चिकित्सालय के अलावा तीनो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा 12 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों मे लगाने की व्यवस्था की गई है। सभी स्थानो पर पर्याप्त स्टॉफ तथा वैक्सीन के डोज उपलब्ध करा दिये गये हैं।
न छोड़ें मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की आदत
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक देश मे बीते 24 घंटों मे कोरोना के 1150 नये मामले सामने आये हैं। इसी दौरान महामारी से 4 लोगों की मौत भी हुई है। मतलब साफ है कि कोविड का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है। इधर प्रतिबंध पूरी तरह से हट चुके हैं, और लोग बेखौफ हो कर भीड़-भाड़ वाले इलाकों मे आवागमन कर रहे हैं। ऐसे मे स्थिति कब बिगड़ जाय, कहा नहीं जा सकता। जानकारों का मानना है कि कोविड के खतरे से बचाव के लिये टीकाकरण, मास्क और सोशल डिस्टेन्सिंग जरूरी है। नागरिकों को इनकी आदत नहीं छोडऩी चाहिये।
अनिवार्य रूप से लगवायें टीका
कोरोना की चौथी लहर की आशंका को देखते हुए राज्य शासन ने 60 प्लस के लोगों को प्रीकॉशन डोज लगाने की प्रक्रिया शुरू की है, परंतु नागरिक इसे लेकर उदासीनता बरत रहे हैं, यह ठीक नहीं है। 60 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके व्यक्ति मोबाईल पर मैसेज मिलते ही वैक्सीन अनिवार्य रूप से लगवायें।
डॉ. आरके मेहरा
सीएमएचओ, उमरिया

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *