उमरिया। जिले के धार्मिक स्थान नागोताल मे सार्वजनिक शौचालय एवं सीढ़ी निर्माण का भूमिपूजन बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह एवं भगतगिरी बच्चू महाराज जी द्वारा किया किया गया। बताया गया है कि नांगोताल सेवा समिति कमेटी द्वारा पिछले कई वर्षों से सामुदायिक शौचालय एवं मंदिर मे सीढ़ी निर्माण के लिए प्रयास किये जा रहे थे। विधायक श्री सिंह के प्रयास से उक्त निर्माण प्रारंभ हो रहे हैं। उल्लेखनीय है कि नागेश्वरधाम नांगोताल आश्रम धार्मिक एवं दर्शनीय स्थल है। जहां भारी संख्या मे श्रद्धालुओं का आना होता है। प्रतिवर्ष मकर संक्रांति पर यहां विशाल मेले का आयोजन भी किया जाता है। कार्यक्रम मे बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह, महंत भगतगिरी बच्चू महाराज, पटपरा पंचायत सचिव लक्ष्मी सिंह, नागेश्वरधाम सेवा समिति के अध्यक्ष शरद सिंह, कौशल लहरे, टीकाराम झारिया, लवकेश त्रिपाठी, झाला नरेश पटेल, ओपी सोनी समेत अन्य नागरिक उपस्थित थे।
महंत बच्चू महाराज एवं विधायक ने किया नागोताल मे निर्माणकार्यो का भूमि पूजन
Advertisements
Advertisements