मवेशी से भरे ट्रक को गोहपारू पुलिस ने पकड़ा

शहडोल । जिले की गोहपारू पुलिस ने मवेशी से भरे हुए एक ट्रक को पकड़ा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात गश्त के दौरान थाना गोहपारु में पदस्थ उप निरीक्षक अमर बरकड़े एवं आरक्षक अमृतलाल प्रजापति को मुखबीर द्वारा सूचना मिली की एक ट्रक क्रमांक एमपी 16 एच 1507 जिसमे मवेशी लोड कर चार पांच व्यक्तियो द्वारा अवैध रुप से परिवहन करते चुहिरी तरफ से ले जाया जा रहा है। मुखबीर के सूचना के आधार पर उपनिरी0 अमर बरकड़े व आर0 अमृतलाल व अन्य थाना के स्टाप केद्वारा चुहिरी बेला तिराहा में पहुंचकर घेरा बंद कर कार्यवाही किया गया तो एक ट्रक रसमोहनी तरफ से आया जिसका चालक व ट्रक मे बैठे व्यक्ति अंधेरा का लाभ लेकर ट्रक खड़ा कर मौके सेफरार हो गये तत्पश्चात ट्रक की चेकिंग करने पर उसने 10 नग भैस व 10 नग पड़वा मिलाकर टोटल 20नग मवेशी क्रूरता पूर्वक ठूस ठूस कर भरे मिले।  उक्त मवेशी से भरे ट्रक को प्रायवेट चालक से थाना लाया जाकर मवेशियो को ट्रक से उतरवाया जाकर ट्रक में लोड 20 नग मवेशियो के जप्त किया गया। इसमें पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही कर अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
उक्त कार्वयाही मे उपनिरी0 ज्योति सिंह थाना प्रभारी गोहपारु, उप निरी0 अमर बरकड़े एवं आर0 अमृतलाल प्रजापति, आर0 कृष्णनारायण मिश्रा, आर0 भगत सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *