मलेरिया अधिकारी दुर्गा प्रसाद सस्पेण्ड

मलेरिया अधिकारी दुर्गा प्रसाद सस्पेण्ड
कार्य मे लापरवाही पर अपर संचालक वीबीडीसीपी ने की कार्यवाही
उमरिया। स्वास्थ्य विभाग के अपर संचालक वीबीडीसीपी ने कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर जिला मलेरिया अधिकारी डा. दुर्गा प्रसाद पटेल को निलंबित कर दिया है। बताया गया है कि जिले मे गत 6 दिसंबर 2020 से जारी मॉस ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) की गतिविधियों के पर्यवेक्षण हेतु गठित राज्य स्तरीय वरिष्ठ अधिकारियों के दल द्वारा जिले का भ्रमण एवं समीक्षा की गई। इस दौरान कार्यक्रम का प्रशिक्षण मानक स्तर का नहीं पाया गया। सांथ ही क्षेत्र मे दलों का कार्य माईक्रोप्लान एवं राज्य स्तर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार नहीं था।
स्तरहीन पाये गये कार्य
अपर संचालक की टीप मे पर्यवेक्षक का कार्य स्तरहीन होने, जिले के लिम्फेडिमा एवं हाईड्रोसिल के प्रभावित व्यक्ति की सूची अद्यतन नही किये जाने, जिले मे अन्य वाहक जनित रोग नियंत्रण संबंधित गतिविधियों मे जिला स्तरीय व्यय शून्य होने एवं जिले मे मलेरिया, डेंगू एवं फलेरिया के संक्रमण को नियंत्रित करने मे असफल होना परिलक्षित हुआ है।
रीवा किये गये अटैच
सूत्रों के मुताबिक वरिष्ठ अधिकारियों ने माना है कि डॉ. दुर्गा प्रसाद पटेल द्वारा अपने पदीय दायित्वों के प्रति गंभीर लापरवाही व उदासीनता बरतने तथा शासन के निर्देशों का पालन न करने के परिणाम स्वरूप जिले मे यह स्थिति निर्मित हुई है। ऐसा करके उन्होने स्वयं को मध्यप्रदेश सिविल सेवा कार्यवाही का भागी बना लिया है। अत: डॉ. पटेल जिला मलेरिया अधिकारी जिला उमरिया को मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1966, के नियम 9 (1) के अंतर्गत उन्हे तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन काल मे उनका मुख्यालय कार्यालय क्षेत्रीय संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं रीवा संभाग रीवा निर्धारित किया गया है। डॉ. दुर्गा प्रसाद पटेल को निलंबन काल मे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *