मलियागुड़ा मे लगी प्रशासन की चौपाल
उमरिया जिले के कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने शनिवार को जिले के ग्राम मलियागुड़ा मे शासकीय योजनाओं, व्यवस्थाओं तथा समस्याओं के निराकरण का हाल जाना। इस दौरान उन्होने चौपाल लगा कर ग्रामीणो से विस्तृत चर्चा की। जहां बड़ी संख्या मे पुरूष और महिलाएं उपस्थित थीं। नवागत कलेक्टर को महिलाओं ने बताया कि उन्हें लाडली बहना, पेंशन, आवास आदि योजनाओं के तहत लाभ प्राप्त हो रहा है। सांथ ही आजीविका मिशन द्वारा संचालित स्वसहायता समूह को गणवेश सिलाई काम तथा उचित मूल्य पर खाद्यान्न समय पर मिल रहा है। उन्होने लाडली बहना सेना का गठन की जानकारी भी दी। इस मौके पर कलेक्टर श्री वैद्य द्वारा गांव मे पौधरोपण भी किया गया।
खेल मैदान के लिये भूमि का आवंटन
गांव के दौरे पर आये नवागत कलेक्टर ने उप सरपंच की मांग पर तहसीलदार को खेल मैदान एवं सामुदायिक भवन हेतु भूमि उपलब्ध तथा निर्माण संबंधी कार्यवाही के निर्देश दिये। इस अवसर पर एसडीएम टीआर नाग, जिला कार्यक्रम अधिकारी भरत राजपूत, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय एचएस धुर्वे, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग जीआर गायकवाड़, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, बीईओ राणाप्रताप सिंह, तहसीलदार दिलीप सोनी, अनुविभागीय अधिकारी वन, सीईओ कुंवर कन्हाई, सरपंच लक्ष्मी सिंह मरावी, पूर्व सरपंच लोकनाथ सिंह, उप सरपंच तथा बड़ी संख्या मे ग्रामीणजन उपस्थित थे।
छात्रों से जानी शिक्षा की गुणवत्ता
कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य पाली जनपद मुख्यालय मे संचालित कन्या शिक्षा परिसर तथा छात्रावास भी पहुंचे। उन्होंने छात्रावास मे रह रहीं छात्राओं से मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता, अतिरिक्त कोचिंग की व्यवस्था, शैक्षणिक सामग्री की उपलब्धता तथा पढाई की गुणवत्ता के सबंध मे जानकारी ली। छात्राओं ने सभी व्यवस्थाओं पर संतोषप्रद जवाब दिया।
मरीजों से ली सेवाओं की जानकारी
इस दौरान कलेक्टर ने नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जनता से सुविधाओं की जानकारी ली। निरीक्षण के समय ओपीडी मे 46 मरीजों ने पंजीयन कराया था। कलेक्टर ने मेडिकल वार्ड में भर्ती ग्राम छांदाकला के सियाराम यादव से चर्चा की। जिस पर उन्होंने स्वास्थ्य सेवायें ठीक ढंग से प्राप्त होना बताया। कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में औषधि भण्डार कक्ष, पैथोलॉजी कक्ष, प्रसूति कक्ष, एक्स रे कक्ष, मरचुरी आदि का निरीक्षण किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके मेहरा ने उन्हे सिकल सेल जांच के संबंध मे जानकारी दी।
23 अगस्त को मेधावी छात्रों के खातों मे स्कूटी की राशि डालेंगे सीएम
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने बताया है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आगामी 23 अगस्त को हायर सेकेण्डरी परीक्षा मे सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के खातों मे स्कूटी खरीदने के लिये राशि का अंतरण किया जायेगा। जिले मे विद्यार्थियों के पंजीयन की समीक्षा करते हुए उन्होने निर्देश दिये कि प्राचार्यो के अलावा विद्यार्थियों की सूची संबंधित फर्मों को दे दी जाय, जिससेे वे अपनी पसंद के अनुसार स्कूटी स्कूटी खरीद सकें। स्कूटी का भुगतान विद्यार्थियों द्वारा किया जायेगा। बैठक में सहायक संचालक शिक्षा एवं फर्म संचालक उपस्थित थे।