मरीज घटे पर खतरा बरकरार

जिले मे अब कोरोना के 53 एक्टिव मामले, 896 मरीज हुए स्वस्थ
उमरिया। जिले मे हलांकि अक्टूबर मांह मे कोरोना के मामलों मे कमी आई है परंतु इसका खतरा अभी भी बरकरार है। इसका सबसे बड़ा कारण मौसम मे आया परिवर्तन है। दुनिया भर के जानकार सर्दियों मे महामारी के बढऩे की आशंका जता रहे हैं। देश की राजधानी दिल्ली मे पिछले कुछ दिनो से लगातार कोविड के कई नये मामले सामने आ रहे हैं। यही कारण है कि सरकार और प्रशासन लगातार लोगों से कोरोना को लेकर सर्तकता बरतने की अपील कर रहे हैं।
जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने नागरिकों से कोरोना वायरस से बचाव के लिए ‘जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीÓ का पालन करने की अपील की है। उनका मानना है कि कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के बीच त्यौहार व शादियों का सीजन सिर पर है। इस वजह से लोगों का मिलना-जुलना और एकत्रित होना आरंभ हो गया है। वहीं शीत ऋ तु भी आ गई है, जिससे तापमान कम हो जाता है, जो वायरस प्रसार के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करता है। कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने बताया कि इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए जिले मे ‘अनुकूल व्यवहार परिवर्तनÓ सघन अभियान शुरू किया जा रहा है, जो आगामी 30 नवम्बर तक चलाया जायेगा।
इन बातों को आदतों मे शुमार करने की अपील
जिले मे चलाये जा रहे अभियान की थीम ‘सावधानी में ही सुरक्षाÓ है। जिसके अंतर्गत आमजनो से कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये दूर से अभिवादन करने, हाथ मिलाने व गले मिलने से परहेज, 2 गज की दूरी जरूर रखने, घर से बाहर निकलने पर हमेशा मास्क पहनने, बार-बार अपनी आंख, नाक और मुंह को छूने से बचने। खांसते और छींकते समय अपने मुंह तथा नाक को ढक कर रखने, श्वसन संबंधी शिष्टाचार का पालन करने, बार-बार साबुन तथा पानी अथवा अल्कोहल युक्त सेनिटाईजर से हाथ धोने, सार्वजनिक स्थानों पर ना थूकने के अलावा बार-बार छुए जाने वाली सतहों को नियमित रूप से विसंक्रमित करने का पालन करने की समझाईश दी जा रही है। सांथ ही लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने, कोरोना को लेकर किसी से भेदभाव ना करने, अनावश्यक भीड़-भाड़ इक_ा ना होने देने, अफवाहों पर ध्यान न देने तथा सोशल मीडिया पर किसी भी अपुष्ट जानकारी को प्रसारित ना करने आदि को अपनी आदतों मे शुमार करने का आग्रह भी किया जा रहा है।
नये कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित, पुराने मुक्त
इस बीच कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने शासन द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु जारी प्लान के परिपालन मे जिले के मानपुर के ग्राम कोलार, कठार, पलझा, गोवर्दे, करकेली के ग्राम कुदरी, लोढा, तेंदुहा, उमरिया शहरी क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 3, वार्ड क्रमांक 15 तथा वार्ड क्रमंाक 10 में कोरोना संक्रमण का पाजीटिव केस पाये जाने पर कंटेनमेंट एरिया घोषित किया है। इसी के सांथ करकेली के विंध्या कालोनी, मानपुर के सलैया, पाली के वार्ड क्रमांक 9 तथा ग्राम कन्नाबहरा मे विगत 21 दिनों का फ ालोअप पूरा करने के पश्चात लैब द्वारा कोरोना पाजिटिव संक्रमण वाले व्यक्ति चिन्हित नही होने पर 30 अक्टूबर 2020 से कटेंनमेंट मुक्त क्षेत्र घोषित कर दिया है।
8 आये, 6 हुए डिस्चार्ज
जिले मे कल 3 नवंबर को कोरोना के 8 नये मामले चिन्हित किये गये हैं, जबकि 6 मरीजों को स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। इन्हे मिला कर अब कुल मामलों की संख्या 961 हो गई है, जिनमे 896 व्यक्ति स्वस्थ्य हो कर अपने घर जा चुके हैं। महामारी से 12 लोगों की मृत्यु हुई है। वहीं 53 संक्रमितों का घरों तथा कोविड केयर सेंटरों मे इलाज किया जा रहा है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *