चंदवार मे युवक की नृशंस हत्या, पुलिस की तत्परता से पकड़ा गया आरोपी
बांधवभूमि, उमरिया
जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम चंदवार मे मंगल और बुधवार की दरम्यानी रात एक युवक की नृशंस हत्या कर दी गई। मृतक का नाम विजय बैगा पिता रुरू बैगा 28 बताया गया है, जो ट्रेक्टर मे ड्राइवरी का कार्य करता था। बुधवार की सुबह विजय का शव उसी के घर के पास मिलने से इलाके मे खलबली मच गई। शव के सिर, गले आदि शरीर के कई हिस्सों मे संघातिक चोटों के निशान पाये जाने से यह साफ हो गया कि उसकी हत्या हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा, एसडीओपी, थाना प्रभारी रावेन्द्र तिवारी समेत अधिकारी सदल-बल मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। पोस्टमार्टम तथा अन्य कार्यवाही पूर्ण करने के उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया है।
सघन जांच से खुला मामला
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी श्री सिन्हा के मार्गदर्शन मे मामले की सघन जांच शुरू की गई। पुलिस की तत्परता, डॉग स्क्वाड और फॉरेन्सिक विशेषज्ञों की पड़ताल, ग्रामीणो तथा मौके पर मिले साक्ष्यों के आधार पर संदेही से पूंछताछ शुरू की गई, जल्दी ही उसने अपराध स्वीकार करते हुए सारी कहानी बयां कर दी।
पिता की गाली से खोया आपा
हत्या के आरोपी मिंटू पिता शिवचरन बैगा निवासी चंदवार ने पुलिस को बताया कि उसकी मृतक से पुरानी रंजिश चली आ रही थी। मंगलवार की रात विजय बैगा शराब के नशे मे खलिहान की ओर जा रहा था। इसी दौरान मृतक ने मिंटू को मां-बाप की गालियां देनी शुरू कर दी। आरोपी के मुताबिक उसके पिता की हाल ही मे मृत्यु हो गई थी। पिता की गाली सुनते ही उसने आपा खो दिया और सड़क के किनारे पड़ी एक ईंट उठा कर विजय को मारना शुरू कर दिया। वह तब तक मृतक को मारता रहा जब तक उसके प्राण नहीं निकल गये। इस मामले मे पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के विरूद्ध हत्या का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।
ट्रक की टक्कर से युवक की मौत
शहर के लालपुर इलाके मे बीती रात ट्रक की टक्कर से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। मृतक का नाम रामफल महोबिया 40 निवासी लालपुर बताया गया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात करीब 8 बजे शंकरलाल तिवारी निवासी ग्राम महिमार तथा रामफल महोबिया एक मोटरसाईकल पर घंघरी बैरियर से लालपुर की ओर चले आ रहे थे, तभी सामने से आ रहे ट्रक क्रमांक एमएच 18 एसी 1671 ने उन्हे जोरदार ठोकर मार दी। इस हादसे मे रामफल महोबिया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शंकरलाल गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मृतक तथा घायल को अस्पताल भेजने की व्यवस्था की। वाहन को जब्त करने के सांथ ही चालक के विरूद्ध अपराध दर्ज कर लिया गया है।
मरने तक मारता रहा आरोपी
Advertisements
Advertisements