मप्र मे 15 किलो सोना लूटकांड मे बक्सर से तीसरी गिरफ्तारी

रणवीर बनकर 10 दिन से कटनी मे रेकी कर रहा था शहबाज
कटनी/ भोपाल। कटनी में मण्णपुरम गोल्ड फायनेंस में 15 किलो सोना लूटकांड में पुलिस ने तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। एमपी पुलिस ने बिहार पुलिस की मदद से बक्सर से आरोपी को पकड़ा है। शहबाज नाम का आरोपी यहां छिपकर रहा रहा था।26 नवंबर को कटनी में बरगवां स्थित गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी में करीब 7 करोड़ की लूट की गई थी। 5 नकाबपोश बदमाश कंपनी में आए। कर्मचारियों के सिर पर बंदूक अड़ाकर 15 से 16 किलो के सोने की ज्वेलरी लेकर फरार हो गए। इस मामले में दो आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
10 दिन पहले ही शहबाज कटनी पहुंच गया था
पूछताछ में शहबाज ने बताया कि वह 10 दिन पहले ही शहबाज कटनी पहुंच गया था। यहां रहकर रेकी कर रहा था। वह रोजाना मण्णपुरम गोल्ड फायनेंस कंपनी जाता था। बाहर खड़े होकर आने-जाने वालों पर नजर रखता था। कई बार अंदर जाकर भी देखा था। इसके बाद कर बाकी के छह साथियों को कटनी बुलाया था।रेकी करने के लिए नाम बदल कर रणवीर कुमार रखा था। इसी नाम से आधार भी बनवाया था, जिसे एमपी पुलिस बरामद किया था। आधार पर नाम तो रणवीर कुमार था, लेकिन फोटो शहबाज ने अपना ही लगाया था।
खुद को बताया था स्टूडेंट
मध्यप्रदेश पुलिस ने बिहार के बक्सर से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी शहबाज ने पूछताछ में कई राज खोले हैं। वह नाम बदलकर कटनी में किराए से रह रहा था। उसने खुद को स्टूडेंट बताया था। पूछताछ में उसने अन्य साथियों के बारे में भी बताया है। पुलिस अब उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
शहबाज को लेकर पटना के लिए रवाना
मंगलवार देर रात एमपी पुलिस शहबाज को लेकर पटना के लिए रवाना हो गई। शहबाज से लगातार पूछताछ की जा रही है। शहबाज के मुताबिक कटनी में डकैती करने वाले अपराधी पटना और आसपास के जिले में छिपे हैं। कटनी के मण्णपुरम से हुए सोना लूट कांड में एमपी पुलिस को अभी भी चार अपराधियों की तलाश है।शहबाज के अनुसार पुलिस वैशाली के अखिलेश उर्फ विकास, पटना के अर्जुन उर्फ पीयूष, बक्सर के ही मिथलेश उर्फ धर्मेंद्र पाल और अमित सिंह उर्फ विक्कू की तलाश में छापेमारी कर रही है। शहबाज ने पूछताछ में बताया कि कटनी सोना लूटकांड में इस्तेमाल किए गए कट्‌टा पटना से ही ले गया था।
किराए का कमरा लिया, साथियों को भी बुलाया
शहबाज ने पूछताछ में बताया कि पहले उसने बदले हुए पहचान के आधार पर कटनी में किराए का कमरा लिया। जहां इसके अन्य साथी इस घटना के दौरान रहे थे। शहबाज ने बदले हुए नाम के आधार पर वहां सेकेंड हैंड बाइक भी खरीदी थी। बक्सर में ही अन्य लूटकांड में शहबाज जेल भी जा चुका है।
शातिरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही पुलिस
इधर,पटना में एमपी पुलिस की एक टीम पटना के बेऊर जेल में बंद सुबोध सिंह प्रोडक्शन वारंट के आधार पर अपने साथ एमपी ले जाने की तैयारी में है। उसे लेकर एमपी पुलिस कोर्ट में इसके लिए आवेदन भी देगी। वहीं, पटना में आए राजस्थान पुलिस भी वैशाली में छापेमारी कर रही है।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *