मप्र मे अब नहीं होगी प्राणवायु की कमी

सैकड़ों मौतों के बाद चेती राज्य सरकार, कई जिलों मे उत्पादन शुरू

भोपाल। मप्र में पिछले कुछ दिनों से ऑक्सीजन की कमी पर मचा कोहराम अब थम जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर प्रदेश के 8 जिलों में ऑक्सीजन का उत्पादन शुरू हो गया है। वहीं कई जिलों में ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करने का सिलसिला तेजी से चल रहा है। आने वाले दिनों में अब मप्र में ऑक्सीजन की कमी दूर हो जाएगी।
गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण बढऩे के साथ ही ऑक्सीजन की मारामारी शुरू हो गई। सरकार को ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए केंद्र और दूसरे राज्यों से सहायता लेनी पड़ रही है। लेकिन अब कोरोना मरीजों के लिए संजीवनी आक्सीजन की आपूर्ति के लिए राज्य शासन ने 8 जिला चिकित्सालयों में प्लांट तैयार कर आपूर्ति शुरू करने की व्यवस्था कर ली है। इनमें से छह जिलों खण्डवा, शिवपुरी, सिवनी, उज्जैन, जबलपुर और मंदसौर में ऑक्सीजन उत्पादन के साथ सप्लाई की जाने लगी है। इसके अलावा दो जिलों रतलाम और मुरैना में दो दिनों में प्लांट शुरू हो जाएंगे।
सोलह जिला अस्पतालों में प्लांट पर काम
सोलह जिला अस्पतालों में तेजी से काम चल रहा है जो दस से पंद्रह दिन के भीतर पूरा हो जाएगा। एक अस्पताल में आईसीयू के 100 बेड के हिसाब से आक्सीजन उत्पादित करने के हिसाब से प्लांट लगाए जा रहे हैं। प्रदेश में 5 स्थानों भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, रीवा और शहडोल में मुख्यमंत्री सहायता कोष से संयंत्र स्थापित किए जा रहे हैं। जिला अस्पतालों में तैयार किए जा रहे प्लांट का जिम्मा लोक निर्माण विभाग के पास है। चूंकि अस्पतालों में पर्याप्त जगह है, इसलिए अलग से जमीन की जरूरत सरकार को नहीं है। लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने बताया कि हर जिला अस्पताल में मई के अंत तक आक्सीजन प्लांट चालू हो जाएंगे।
महाराष्ट्र, हिमाचल की कंपनियों से एग्रीमेंट
13 जिला चिकित्सालयों सागर, सीहोर, विदिशा, गुना, सतना, रायसेन, बालाघाट, खरगौन, कटनी, बड़वानी, नरसिंहपुर, बैतूल एवं काटजू अस्पताल भोपाल में प्लांट लगाने के लिए एयर ऑक्स औरंगाबाद को मुख्यमंत्री सहायता कोष से काम सौंपा गया है। साथ ही पांच प्लांट भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, रीवा एवं शहडोल में मेसर्स गैस कॉम कम्पनी द्वारा तैयार किए जा रहे हैं। अन्य 15 जिलों उमरिया, शाजापुर, नीमच, झाबुआ, सिंगरौली, टीकमगढ़, अशोकनगर, बुरहानपुर, अनूपपुर, श्योपुर, डिण्डौरी, अलीराजपुर, आगर-मालवा, निवाड़ी तथा हरदा में प्लांट लगाने के लिए मेसर्स एकस्तीय कम्पनी हिमाचल प्रदेश को तथा शेष 9 जिला चिकित्सालयों देवास, धार, मंडला, होशंगाबाद, पन्ना, दमोह, छतरपुर, सीधी और भिण्ड में प्लांट लगाने एयर ऑक्स कम्पनी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सरकार से किए गए करार के आधार पर प्लांट के मेंन्टेनेंस की तीन वर्ष की गारंटी निर्माण कम्पनी की होगी।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *