मन की बात में बंगाल, असम, तमिलनाडु और केरल का जिक्र

मोदी के मन में चुनाव वाले 4 राज्य, कृषि में आधुनिकता की बात कर किसानों को भी साधा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 75वीं बार रेडियो कार्यक्रम मन की बात को संबोधित किया। 32 मिनट के इस कार्यक्रम में वह बंगाल, असम, तमिलनाडु और केरल का जिक्र करना नहीं भूले। इन राज्यों की खूबियों और यहां के लोगों की तारीफ की। इन चारों राज्यों में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी के मन में किसान और कृषि भी रहा। मोदी ने कृषि के क्षेत्र में आधुनिकता की पैरवी की और कहा कि ये समय की मांग है। उन्होंने कहा, इस मामले में हम काफी पीछे हो गए हैं। कृषि को आधुनिकता और इनोवेशन से काफी पहले जोड़ देना चाहिए था।

दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन प्रोग्राम चल रहा

पीएम मोदी ने वैक्सीनेशन का भी जिक्र किया। कहा, पिछले साल इस समय सवाल था कि वैक्सीन कब तक आएगी। आज हम दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन प्रोग्राम चला रहे हैं। देश के कोने-कोने से हम ऐसी खबरें सुन रहे हैं, ऐसी तस्वीरें देख रहे हैं जो हमारे दिल को छू जाती हैं। यूपी के जौनपुर में 109 वर्ष की बुजुर्ग मां, राम दुलैया जी ने टीका लगवाया है। ऐसे ही दिल्ली में भी 107 साल के केवल कृष्ण जी ने वैक्सीन की डोज ली है। हैदराबाद में 100 साल के जय चौधरी जी ने वैक्सीन लगवाई और सभी से अपील भी है कि वैक्सीन जरूर लगवाएं। मैं ट्वीटर-फेसबुक पर भी ये देख रहा हूं कि कैसे लोग अपने घर के बुजुर्गों को वैक्सीन लगवाने के बाद उनकी फोटो अपलोड कर रहे हैं।

क्रिकेटर मिताली राज को बधाई दी
पीएम मोदी ने हाल ही में 10 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड बनाने वाली भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज को बधाई भी दी। पीएम ने कहा, इंदौर की रहने वाली सौम्या ने इस ओर मेरा ध्यान आकर्षित किया और इसका जिक्र मन की बात में करने के लिए कहा था। यह विषय है – भारत की Cricketer मिताली राज जी का नया record। मिताली जी, हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दस हजार रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनी हैं। उनकी इस उपलब्धि पर बहुत-बहुत बधाई। मिताली आज लाखों-करोड़ों के लिए प्रेरणा हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आज एजुकेशन से लेकर एंटरप्रिन्योरशिप, आर्म्ड फोर्स से लेकर साइंस तक, हर क्षेत्र में देश की बेटियां अपनी अलग पहचान बना रही हैं। मुझे विशेष खुशी इस बात से है कि बेटियां खेलों में अपना एक नया मुकाम बना रही हैं। प्रोफेशनल च्वाइस के रूप में खेल एक पसंद बनकर उभर रहा है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *