भारतीय किसान यूनियन ने की अपील, धीरे-धीरे उग्र हो रहा आंदोलन
नई दिल्ली। दिल्ली से सटे हरियाणा और बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन के 25वें दिन किसानों ने रविवार को अपील की कि 27 दिसंबर को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेडियो पर मन की बात करें, तो सभी अपने-अपने घरों में थाली बजाएं। भारतीय किसान यूनियन के जगजीत सिंह डल्लेवाला ने बताया कि किसानों ने 25 से 27 दिसंबर तक हरियाणा में सभी टोल प्लाजा फ्री करने का फैसला भी किया है। वहीं, यूनियन के राकेश टिकैत ने कहा कि 23 दिसंबर को किसान दिवस मनाया जाएगा। मैं सभी से अपील करता हूं कि वे उस दिन एक वक्त का खाना छोड़े। उधर, यूपी की गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसान नेताओं ने गाजियाबाद एडिमिनिस्ट्रेशन को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रदेश के जिलों से आ रहे किसानों की ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया जा रहा है। अगर यह समस्या 24 घंटे में दूर नहीं की गई तो वे हाइवे की दूसरी लेन भी बंद कर देंगे।
पुलिस को अल्टीमेटम
किसान नेता वीएम सिंह ने अफसरों से कहा कि जो किसान हाथों में टोपी, बैज और झंडे लेकर चल रहे हैं, उन्हें रोका जा रहा है। जो लोग घर लौट रहे हैं, उनकी ट्रैक्टर-ट्रॉलियां जब्त की जा रही हैं। उन्हें हिरासत में भी लिया जा रहा है। गाजियाबाद के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट शैलेंद्र कुमार सिंह और एसपी सिटी-2 ज्ञानेंद्र कुमार सिंह किसानों की समस्याएं सुनने पहुंचे। वीएम सिंह ने उन्हें 24 घंटे का अल्टीमेटम देकर कहा है कि अगर किसानों की परेशानी दूर नहीं की जाती है तो वे नेशनल हाइवे-24 के दूसरी तरफ की सड़क भी बंद कर देंगे। इस पर एसपी ने कहा कि इस मसले पर जल्द ही अधिकारियों से बात कर इसे दूर करेंगे। वहीं अब मेरठ से हिेद किसान मजदूर किसान समिति के सदस्य आंदोलन में शामिल होने के रवाना हुए हैं। वे ट्रैक्टर मार्च निकालते हुए गाजियाबाद आ रहे हैं।
कानून मे संशोधन को तैयार सरकार
इस बीच केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने रविवार को कहा कि सरकार कृषि कानूनों में संशोधन के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) और कृषि उत्पादन बाजार समिति (एपीएमसी) को धक्का नहीं लगेगा। अगर कानून पीछे लेंगे, तो हर कानून पीछे लेने की बात हो सकती है। किसानों से निवेदन है कि आंदोलन खत्म करें। सरकार आपको एमएसपी और एपीएमसी के संबंध में लिखित देने के लिए भी तैयार है।
आंदोलन से लौटे किसान ने दी जान
पंजाब के भठिंडा जिले के रामपुरा फूल क्षेत्र के गांव दयालपुरा में रविवार सुबह एक किसान ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। मृतक की पहचान गुर लाभ सिंह 22 के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार गुर लाभ सिंह कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमा पर चल रहे किसानों के धरने में गया था। वह शनिवार देर रात को घर लौटा था। रविवार सुबह किसान गुर लाभ सिंह अपने घर से टहलने बाहर निकला तो उसने घर के समीप ही एक खेत में जहर निगल कर खुदकुशी कर ली।
मन की बात के दौरान बजायें थाली
Advertisements
Advertisements