2 दिन बाद प्रशासन ने मंदिर के बाहर से हटवाया
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में दूरदराज से आए व्यापारियों ने कलेक्टर के मनाही के बाद भी बाणगंगा मंदिर के सामने दुकानें लगाई थी। मकर संक्रांति के २ दिन के बाद जिला प्रशासन के तेवर बदले और प्रशासन की ओर से तहसीलदार लवकुश शुक्ला एवं सोहागपुर थाना प्रभारी योगेंद्र ङ्क्षसह परिहार बाणगंगा मंदिर पहुंचे और पहले तो अलाउंस के माध्यम से दुकान हटाने के लिए व्यापारियों को कहा गया लेकिन व्यापारियों ने जब दुकान नहीं हटाया तो पुलिस अपनी शक्ति दिखा कर दूरदराज से आए लोगों की दुकान को हटवाया है। शहडोल जिले के प्राचीन बाणगंगा मंदिर में मकर संक्रांति के उपलक्ष्य पर कलेक्टर श्रीमती बंदना वैध ने मेला लगाने की अनुमति नहीं दी इसके बावजूद भी दूर दराज से आए कुछ व्यापारियों ने अपनी दुकान बाणगंगा मंदिर के सामने लगाई थी। वहीं जब व्यापारियों से बात की गई तो उनका कहना है कि इस वर्ष मेला नहीं लगने के कारण उन्हें लाखों का नुकसान उठाना पड़ा है। रविवार की शाम पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन के द्वारा मंदिर के सामने लगाए गए दुकानों को हटवा दिया है।
मनाही के बाद भी बाणगंगा मे लगी दुकाने
एसपी स्पेशल टीम ने दुष्कर्म के प्रकरण में फरार 10 हजार के ईनामी आरोपी को दबोचा
शहडोल।पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी द्वारा जिले के स्थाई वारंटी फरार आरोपियों एवं उदघोषित ईनामी बदमाशों के साथ ही महिला संबंधी अपरायो मे फरार आरोपियों की धरपकड के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहडोल मुकेश कुमार वैश्य के मार्गदर्शन में सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया जाकर स्पेशल टीम को भी जिम्मेदारी दी गई थी। महिला थाना शहडोल में थाना खैरहा क्षेत्रान्तर्गत फरियादिया के साथ धर्म परिवर्तित कर उसके साथ दुष्कर्म करने की रिपोर्ट पर अपराध दुष्कर्म, पाक्सो एक्ट एवं एससी/एसटी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था जिसकी विवेचना वर्तमान में सचिन धुर्वे पुलिस उप अधीक्षक अजाक द्वारा की जा रही थी। वर्णित प्रकरण में पूर्व से 3 आरोपियों को गिरफतार किया जा चुका था एवं प्रकरण का आरोपी रजा मोहम्मद पिता मकबूल अहमद उम्र 24 साल निवासी खैरहा जिला शहडोल घटना दिनांक से फरार चल रहा था। आरोपी की गिरफतारी पर पुलिस अधीक्षक शहडोल के द्वारा उदघोषणा के ईनाम की उदघोषणा जारी की गई थी। एसपी स्पेशल टीम को सूचना प्राप्त हुई कि प्रकरण का फरार आरोपी अपनी सकूनत से फरार होकर अन्य स्थान पर फरारी काट रहा है। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर सचिन धुर्वे पुलिस उप अधीक्षक अजाक जिला शहडोल के मार्गदशन में काम करते हुए एसपी स्पेशल टीम द्वारा आरोपी रजा मोहम्मद पिता मकबूल अहमद उम्र 24 साल निवासी खैरहा को हिरासत में लिया जाकर थाना अजाक के माध्यम से माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया जाकर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। फरार उदघोषित ईनामी बदमाश की गिरफतारी में सचिन धुर्वे, पुलिस उप अधीक्षक अजाक जिला शहडोल एवं एस0पी0 स्पेशल टीम के सहायक उप निरीक्षक(अ) अमित दीक्षित आरक्षक अभिषेक दीक्षित और महिला थाना के आरक्षक गिरीश मिश्रा व पुष्पेन्द्र सिंह की उल्लेखनीय भूमिका रही है।
Advertisements
Advertisements