शहडोल। लघु उद्योग भारती का स्थापना दिवस शहडोल में उद्योगपतियों की मौजूदगी में मनाया गया। इस दौरान लघु उद्योग भारती के संयोजक देवेंद्र गुप्ता ने लघु उद्योग भारती के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला और कहा कि लघु उद्योग संचालित करने वाले उद्यमियों को लघु उद्योग भारती द्वारा निरंतर प्रोत्साहित किया जा रहा है। शहडोल जिले में लघु उद्योग भारती की सदस्यता लगातार बढ़ रही है और इसका लाभ भी उद्योगपतियों को मिल रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे देवेंद्र गुप्ता ने कहा कि आने वाले समय में लघु उद्योग भारती स्थानीय उद्योगपतियों को कई नई जानकारियों से अवगत कराएगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल सुशील खोडियार ने कहा कि लघु उद्योग भारती अपने उद्देश्यों पर निरंतर आगे बढ़ रही है। इसकी सदस्यता लगातार बढ़ाई जा रही है और हर्ष का विषय है कि हम आज लघु उद्योग भारती का स्थापना दिवस मना रहे हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती के समक्ष दीप प्रज्वलन करके किया गया। सभी उपस्थित लोगों ने मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण भी किया। इसके पश्चात अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान उद्योगपति नितिन बड़ेरिया, सुनील अग्रवाल, विनोद शर्मा, संजय श्रीवास्तव, अरविंद पांडे, आशीष कटारे, मनीष द्विवेदी, अनिल द्विवेदी, संजय कुमार शर्मा, संजय तिवारी सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Advertisements
Advertisements