मनमाने बिजली बिलों से हलाकान ग्रामीण
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। जनपद पंचायत करकेली क्षेत्र के अनेक ग्रामों मे बिजली विभाग द्वारा भेजे जा रहे मनमाने बिलों ने कोहराम मचा दिया है। इनमे से कई ऐसे लोग हैं, जिनके घरों मे एक या दो बल्ब लगे हुए हैं, पर उन्हे भी 10-10 हजार रूपये के बिल थमाये जा रहे हैं। ग्राम पंचायत पटपरा के पोड़ी गांव के लोगों ने बताया कि बीते 1 वर्ष से उन्हे बिजली बिल की कापी तक नहीं दी जा रही है। जबकि विभाग के अधिकारी आ कर कहते हैं कि तुम पर इतने हजार रूपये बकाया हैं। पैसा दो नहीं तो कुर्की करा कर वसूली की जायेगी। वहीं कई नागरिकों का कहना है कि उनके घरों में कभी भी कोई रीडिंग लेने के नहीं आता, लेकिन बिल हर महीने आ जाता है। इसी ग्राम मे एक गरीब असहाय बुजुर्ग उपभोक्ता है, जिसके घर मे मात्र सिंगल बत्ती का कनेक्शन लगा हुआ है, जिसे विद्युत विभाग द्वारा 10 हजार रूपये का बिल भेजा गया है। विभाग की मनमानी से अंचल के लोग भारी परेशान हैं। वे अपनी शिकायत ले कर यहां से वहां भटक रहे हैं, परंतु कही भी उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। अधिकारी किसी तरह की तवज्जो देना तो दूर, उन्हे अपमानित करके आफिस से भगा देते हैं। ग्रामीणो ने कलेक्टर से इस संबंध मे कार्यवाही कर न्याय दिलाने की मांग की है।