आम से भरे ट्रक में छिपा कर ले जा रहे थे तस्कर, ट्रक सहित 3 गिरफ्तार ::
इन्दौर। राजस्व खुफिया निदेशालय की इन्दौर व भोपाल ज़ोनल इकाई ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए मध्य प्रदेश में गांजे की अब तक की सबसे बड़ी खेप पकड़ी है, जो दक्षिण भारत से मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ सहित उत्तर भारत के शहरों में खपाने के लिए लाया जा रहा था। इन्दौर ज़ोनल इकाई ने गोपनीय जानकारी के बाद भोपाल इकाई के अधिकारियों के साथ मिलकर पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया और सागर के पास हाइ-वे पर गांजे से भरे इस ट्रक को पकड़ा।
डीआरआइ को खुफिया जानकारी मिली थी कि तीन व्यक्ति आम की बोरियों के बीच ट्रक में कैनबिस (गांजा) का परिवहन कर रहे हैं। इस सूचना के बाद ‘संदिग्ध वाहन’ की निगरानी की गई। भोपाल और इन्दौर की डीआरआई इकाइयों के अधिकारियों ने सागर के पास राजस्थान पासिंग एक ट्रक को रोका। राजस्थान के नम्बर वाले ट्रक में उपर से देखने पर आम रखे दिखाई दिए। काले तिरपाल से ढके इस ट्रक में ऊपर जमी आम की बोरियों के नीचे गांजे के पैकेट छिपाए गए थे। गांजा (कैनबिस) के सभी पैकेटों का वजन 3 हजार 92 किलोग्राम पाया गया। इसकी कीमत करीब 6.19 करोड़ रुपये बताई गई है। डीआरआइ ने गांजे की खेप को बरामद कर जब्त कर लिया है। ट्रक में सवार तीनों लोगों ने गांजा (कैनबिस) रखने और परिवहन में अपनी-अपनी भूमिका कबूल कर ली है। तीनों व्यक्तियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। एनडीपीएस न्यायालय, भोपाल के समक्ष पेश किया गया। इस मामले में अंतर्राज्यीय गिरोह के शामिल होने से इंकार नहीं किया जा सकता, फिलहाल मामले में जॉंच जारी है। गिरोह के सरगना कौन है, इसका पता लगाने के लिए पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार गांजे की यह खेप दक्षिण के राज्यों से लाई जा रही थी। इस रूट पर गत वर्ष भी डीआरआई ने गांजा की खेप पकड़ी थी।
इस महीने की शुरुआत में भी डीआरआई इन्दौर की ज़ोनल इकाई ने विभिन्न अभियानों में लगभग 27 कि.ग्रा. विदेशी मूल का सोना, 4545 कि.ग्रा. चांदी और लगभग 1 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की थी। इस महीने मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में तस्करी विरोधी अभियानों में कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
मध्य प्रदेश में 6.19 करोड़ का 3093 कि.ग्रा. गांजा जप्त
Advertisements
Advertisements