भोपाल । एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ प्रदेश की शिवराज सरकार को कानून व्यवस्था के मुद्दे पर आड़े हाथ लेते हुए निशाना साधा है। कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में साधु-संत भी असुरक्षित हैं पर लगातार हमले हो रहे हैं। खबर है कि ग्वालियर में मिर्ची बाबा पर नकाबपोश लोगों ने हमला किया है। जानकारी मिली है कि अपने आश्रम से निकलते ही कुछ नकाबपोश लोगों ने बाबा को घेर कर बेरहमी से पीटा। वहीं बदमाशों ने की कार पर डंडे और पथराव भी किया। इस घटना के बाद गोला का मंदिर थाना में उन बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। इस घटना के बाद प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि शिवराज सरकार में अब साधु- संत भी सुरक्षित नहीं? धर्म गुरु महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी महाराज (मिर्ची बाबा) के ग्वालियर प्रवास के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा उनके वाहन पर हमला कर उन्हें नुक़सान पहुंचाने का प्रयास किया गया, जो अत्यंत निंदनीय है। उन्होंने आगे लिखा कि मिर्ची बाबा लगातार गौ सेवा को लेकर कार्य कर रहे है। मैं सरकार से मांग करता हूं कि घटना के दोषियों पर कड़ी कार्यवाही हो व मिर्ची बाबा को पूरी सुरक्षा प्रदान की जाए।
मध्य प्रदेश में अब साधु-संत भी सुरक्षित नही: कमलनाथ
Advertisements
Advertisements