भोपाल। मध्य प्रदेश में पंचायत चुनावों के लिए प्रक्रिया में तेजी आ गई है। पंचायत राज संचालनालय ने 14 दिसंबर को जिला पंचायत अध्यक्षों के पदों के आरक्षण करने का फैसला किया है। भोपाल के जल एवं भूमि प्रबंध संस्थान (वाल्मी) में 14 दिसंबर को दोपहर 12 बजे यह प्रक्रिया शुरू होगी। पंचायत राज संचालनालय के संचालक आलोक कुमार सिंह ने इस संबंध में सभी कलेक्टरों को पत्र जारी किया है। साथ ही इस आदेश का प्रचार-प्रसार करने को कहा है ताकि अगर कोई व्यक्तिगत रूप से लॉट निकालने की कार्यवाही में शामिल होना चाहता है तो वह उसमें भाग ले सकें। मध्य प्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 32 एवं मध्य प्रदेश पंचायत (उप सरपंच, सरपंच, अध्यक्ष और उपाध्यक्ष) निर्वाचन नियम 1995 के तहत मिली हुई शक्तियों का प्रयोग करते हुए सभी को सूचना दी जा रही है कि जिला पंचायतों के अध्यक्ष पद के लिए अजा, अजजा, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा सभी वर्गों में महिलाओं के आरक्षण लॉट निकाले जाएंगे।
मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव: जिला पंचायत अध्यक्ष पदों का आरक्षण 14 को भोपाल में
Advertisements
Advertisements